रांची में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार – ₹63,640 नकद, मादक पदार्थ व बाइक जब्त

The Ranchi News
2 Min Read

रांची :- रांची पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर की तस्करी में संलिप्त गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गंगा नगर रोड नंबर 01, नदी पार स्थित मोहिनी शर्मा उर्फ मोहिनी देवी के घर पर छापामारी कर 50 पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन लगभग 10.10 ग्राम) और एक स्मार्टफोन बरामद किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मोहिनी शर्मा के निशानदेही पर पहाड़ी मंदिर के पीछे पानी टंकी के पास पुनः छापेमारी की, जहाँ से चार अन्य आरोपियों – सुमित तिर्की (22), पारस कुमार उर्फ गोलु (25), मो० इस्माईल (29), और एक निरुद्ध किशोर को गिरफ्तार किया गया।

बरामद सामग्रियों में शामिल हैं:

कुल 36.70 ग्राम ब्राउन शुगर

कुल ₹63,640 नगद

चार स्मार्टफोन

एक टी.वी.एस. अपाची मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नं. JH19D 1458)

अभियुक्तों की सूची:

1. सुमित तिर्की – ₹40,950 नकद, 3 ग्राम ब्राउन शुगर व एप्पल फोन सहित

2. पारस उर्फ गोलु – ₹12,400, 13.60 ग्राम ब्राउन शुगर, वनप्लस फोन व मोटरसाइकिल

3. मो० इस्माईल – ₹6,290, 8.20 ग्राम ब्राउन शुगर, रियलमी फोन

4. मोहिनी शर्मा – 10.10 ग्राम ब्राउन शुगर, स्मार्टफोन

5. एक निरुद्ध किशोर – ₹4,000, 1.80 ग्राम ब्राउन शुगर, स्मार्टफोन

मोहिनी शर्मा का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिनके विरुद्ध 2022 में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।

थाना कांड संख्या: 359/25 दिनांक 10.07.2025,

धाराएं: 21(बी)/22/29 एनडीपीएस एक्ट एवं 111(2)(बी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:

• डीएसपी कोतवाली श्री प्रकाश सोय

• थाना प्रभारी मनोज कुमार

• अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं महिला सिपाही की सक्रिय भागीदारी रही।

रांची पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफल ऑपरेशन के लिए सराहना दी है।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *