राँची:-बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से 12 अप्रैल को “रक्त दान शिविर” का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन संस्थान के छात्र मामलों के डीन सह एन एस एस अध्यक्ष डॉ भास्कर कर्ण ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “रक्तदान एक महादान का कार्य है। हम सभी को इस पुण्य कार्य में खुद भी सहयोग करना चाहिए साथ हीं दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए।” कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओ.पी. पांडे ने कहा कि “रक्तदान को बनाइए अभियान, रक्तदान करके बचाइए जान।” इस कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीत कुमार, डॉ संजीव तिवारी और डॉ अभिजीत नाग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र प्रमुख रितेश, विशेष, पृथ्वी राज, संस्कार एवं अन्य स्वंसेवकों का सहयोग रहा।
बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से 12 अप्रैल को "रक्त दान शिविर" का आयोजन किया गया
