राँची:- रिम्स अस्पताल प्रबंधन विभाग द्वारा आज बैच-2024-25 एवं 2025-26 के विद्यार्थियों के लिए आगमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक रिम्स प्रो (डॉ) राजकुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “यह पाठ्यक्रम समय की मांग है। हर संस्थान/मेडिकल कॉलेज को आज के समय में अस्पताल और प्रशासन चलाने के लिए प्रशिक्षित कुशल अस्पताल प्रशासकों की आवश्यकता है और इस क्षेत्र में काफी मांग भी है।” उन्होंने कहा रिम्स में होने वाला यह कोर्स झारखंड और पड़ोसी राज्यों में किसी भी सरकारी संस्थान/मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध एकमात्र कार्यक्रम है।”
संकायाध्यक्ष प्रो (डॉ) शशि बाला सिंह ने भी कहा आज के समय में अस्पताल को कुशलतापूर्वक चलाने के लिए कुशल और प्रशिक्षित अस्पताल प्रशासक संस्थान के लिए परिसंपत्ति होंगे।”
अपर चिकित्सा अधीक्षक ने बताया अस्पताल के परिचालन एवं अन्य कानूनी मुद्दों में अस्पताल प्रशासकों की नियमित आवश्यकता होती है और उनकी मदद से संचालन में काफी मदद मिलती है।
कार्यक्रम में रिम्स अपर निदेशक (प्रशासन) श्रीमती सीमा सिंह, चिकित्सा अधीक्षक प्रो (डॉ) हिरेन्द्र बिरुआ, अस्पताल प्रबंधन विभाग के शैक्षणिक प्रमुख प्रो (डॉ) भुपेन्द्र सिंह, विभाग के सहायक फैकल्टी एवं अन्य विभागों के फैकल्टी व पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों द्वारा अस्पताल प्रबंधन विभाग के छात्र-छात्राओं को अस्पताल प्रबंधन के गुणों एवं कार्यशैली के बारे में अवगत कराया गया। जिससे के स्वास्थ्य सेवा प्रशासन में गुणात्मक बदलाव लाया जा सके।