पिठौरिया थाना क्षेत्र में हुई हत्या की महज 04 घंटे में उद्भेदन व गिरफ्तारी

The Ranchi News
4 Min Read

राँची:- दिनांक 03.07.2025 की सुबह करीब 07:00 बजे राजेश मुण्डा (मृतक) अपने घर पाहन टोली, मुरेढा थाना पिठौरिया से असाढ़ी पुजा करने के लिए ग्राम चिरवा गये थे। पुजा करने के बाद जब राजेश मुण्डा (मृतक) घर नहीं पहुँचे तो उनके घर वाले खोजबीन प्रारंभ की, जिस दौरान ज्ञात हुआ कि ग्राम चिरवा में असाढ़ी पुजा के दौरान कई लोगों के साथ शराब का सेवन मिलकर किया गया है। काफी देर तक खोजबीन करने के उपरांत राजेश मुण्डा (मृतक) का शव मुरेठा जाने वाले रास्ते के जंगल में मिला। तत्पश्चात् इसकी सूचना पिठौरिया थाना को दी गई। इसके पश्चात् पिठौरिया थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान किया जाना प्रारंभ किया गया। छानबीन के कम में ज्ञात हुआ कि प्रदीप मुण्डा पिता स्व० मनेश मुण्डा ग्राम-चिरवा के द्वारा जबरन दारू-हंडिया का सेवन करा दिया गया और पाहन टोली आने के कम में प्रदीप मुण्डा के द्वारा मुरेठा बाजार वाले रास्ते में राजेश मुण्डा (मृतक) की हत्या पत्थर से कुचकर कर दिया गया और साक्ष्य छिपाने की नियत से मृतक की शव को जंगल-झाड़ी में फेक दिया गया। तत्पश्चात् वादिनी रिना देवी पति स्व० राजेश मुण्डा पता-पाहन टोली, मुरेढा थाना पिठौरिया, जिला रॉची के लिखित आवेदन के आधार पर प्रा०अभि० प्रदीप मुण्डा, पिता स्व० मनेश मुण्डा, पता-चिरवा थाना पिठौरिया, जिला रॉची के विरूद्ध वादिनी के पति की हत्या कर शव को झाड़ी में छिपाने के आरोप में पिठौरिया थाना कांड संख्या-91/25, दिनांक 04.07.2025 धारा-103 (1) / 238 भा०न्या०सं० के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के दौरान FSL की टीम के द्वारा घटनास्थल की फोटोग्राफी, विडियोग्राफी एवं साक्ष्य संकलन किया गया। साथ ही कांड उभेदन करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के महज 04 घंटे के अंदर प्रा०अभि० प्रदीप मुण्डा उम्र करीब 36 वर्ष, पिता स्व० मनेश पाहन, सा० चिरूआ, केन्दुआ ढीपा टोली, थाना पिठौरिया, जिला रॉची को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी उपरांत प्रा०अभि० प्रदीप मुण्डा द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में राजेश मुण्डा (मृतक) की हत्या पत्थर से कुचकर करने की बात स्वीकार की गई है तथा यह भी बताया कि मृतक द्वारा असाढ़ी पुजा स्थल मुर्गा का मांस अपने घर ले जाने के कारण रास्ते में मृतक एवं अभियुक्त के बीच कहा-सुनी हुई एवं मारपीट प्रारंभ हुआ, जिस दौरान अभियुक्त के द्वारा राजेश मुण्डा (मृतक) की हत्या कर दी गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

1. प्रदीप मुण्डा उम्र करीब 36 वर्ष, पिता स्व० मनेश पाहन, सा० चिरूआ, केन्दुआ ढीपा टोली,

थाना पिठौरिया, जिला राँची।

जप्त सामनों की विवरणी:-

1. खून लगा चार पत्थर (दो छोटा एवं दो बड़ा)

2. खुन लगा कपड़ा (गंजी, हॉफ पैंट एवं शर्ट)

छापामारी दल/अनुसंधान में शामिल पदाधिकारी एवं बलों का नामः-

1. पु०अ०नि० अभय कुमार, थाना प्रभारी पिठौरिया।

2. पु०अ०नि० संतोष यादव, अनुसंधानकर्ता ।

3. पु०अ०नि० सत्यदेव रजक, पिठौरिया थाना।

4. पु०अ०नि० संजय कुमार, पिठौरिया

5. पिठौरिया थाना सशस्त्र बल।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *