रांची. सदर तथा ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से कई स्थानों पर रविवार को एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. अभियान कोकर के पावर ग्रिड के समीप, डिस्टलरी पुल के पास, दीपाटोली आर्मी गेट नंबर-वन तथा मनन विद्या के समीप चलाया गया. इस दौरान कुछ वाहनों को जब्त किया गया. जबकि कई वाहनों पर कागजात दुरुस्त नहीं होने के कारण जुर्माना किया गया. इस दौरान वाहन चालकों से ऑनस्पॉट 22 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में ऑनस्पॉट 22 हजार जुर्माना वसूला गया।
