रांची: पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और सभी विश्वविद्यालयों तथा उसके तहत अंगीभूत महाविद्यालयों में पठन-पाठन की स्थिति में सुधार और प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर करने के मामले में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बहुत अधिक आशा है.
आज राजधानी के राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात करने के बाद श्री तिर्की ने कहा कि श्री गंगवार ने झारखण्ड के बेहद गंभीर जमीन संबंधी मामलों में समाधान की पहल करने और इस संदर्भ में सरकार को निर्देशित करने का आश्वासन दिया है. श्री तिर्की के साथ मुलाकात के दौरान प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर भी साथ थे.