जिला के सभी गांवों में रविवार (दिनांक 30.03.2025) को मंईयां सम्मान योजना से स्वावलंबन को लेकर होगी चर्चा

The Ranchi News
3 Min Read

रांची:- राज्य सरकार की महत्वकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों को मिलनेवाली सम्मान राशि के सदुपयोग से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सार्थक पहल की जा रही है। महिलाएं सरकार द्वारा प्रदत्त की जा रही राशि को कई गुना कर आर्थिक रुप से और मजबूत हो इसके लिए ” मंईयां सम्मान से मंईयां स्वावलंबन ” के तहत दिनांक 30.03.2025 (रविवार) को रांची जिला के सभी गांवों में अपराह्न 1ः00 बजे से बैठक आयोजित की गयी है। जिसमें सखी मंडल समूह, सीएलएफ, ग्राम संगठन इस दिशा में आगे बढ़ने हेतु ठोस कार्यप्रणाली तैयार करेंगे। उपायुक्त-सह-जिला दण्डधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा डीपीएम जेएसएलपीएस को इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

*जिला प्रशासन करेगा सार्थक पहल*

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत वर्ष में प्रत्येक लाभुकों को मिलनेवाली 30 हजार सम्मान राशि के सदुपयोग से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सार्थक पहल किया जायेगा। उपायुक्त-सह-जिला दण्डधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा पूर्व में ही बैठक कर कार्य योजना बनाने के लिए पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है। उपायुक्त-सह-जिला दण्डधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं जिला गव्य विकास पदाधिकारी को मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए मुर्गी पालन, अण्डा एवं डेयरी उत्पादन कैसे लाभकारी हो सकते हैं इसके लिए कार्य योजना बनाने को निदेशित किया गया है। इस कार्य में जिला प्रशासन द्वारा किस प्रकार से सहयोग दिया जा सकता है इसकी विवेचना का निर्देश उपायुक्त-सह-जिला दण्डधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने दिया है। पोल्ट्री फार्मिंग से महिला स्वावलंबन की दिशा में बहुआयामी लाभ प्रत्येक परिवार को प्राप्त होंगे। इससे किशोरियों के पोषण, महिलाओं के स्वावलंबन एवं अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

*साइबर अपराधियों के चंगुल में न आयें लाभुक, रहें सर्तक – उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री।*

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा योजना अंतर्गत लाभुकों के सत्यापन पर फोकस करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाडी सेविका अपने-अपने क्षेत्र में लाभुकों के सत्यापन का कार्य ध्यानपूर्वक करें, कोई भी योग्य लाभुक का सत्यापन न छूटे। साथ ही उन्होंने सभी लाभुकों को भी साइबर अपराधियों से सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि अपने बैंक डिटेल एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साझा करने के दौरान पूरी सावधानी बरतें, साइबर अपराधियों के चंगुल में न आयें।

*★ अबुआ साथी-9430328080★*

*जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का व्हाट्सएप नंबर*

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *