अखिल भारतीय डॉ भीमराव अंबेडकर मिशन सोसायटी झारखंड रांची के तत्वाधान में आयोजित डाo भीमराव अंबेडकर जयंती के सफल आयोजन के उपरांत सहयोगी मंडली के अभिभावकों के प्रति कृज्ञता ब्यक्त करने के क्रम में अजय नाथ शहदेव का अभिनन्दन उनके आवास पर करते हुए।
इस मौके पर उमेश कुमार रवि, अध्यक्ष, प्रभु शंकर राम, सचिव, डॉo सोहन राम, संरक्षक, दिनेश कुमार राम एवम् अन्य लोग उपस्थित थे।