प्रशासक सड़कों पर उतरे, रांची की जमीनी समस्याओं का लिया जायजा

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: शहर में सुगम यातायात व्यवस्था और बेहतर आवागमन प्रबंधन को लेकर रांची नगर निगम, ट्रैफिक विभाग और जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में आज रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह स्वयं फील्ड पर उतरे और नगर निगम, जिला प्रशासन तथा ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम के साथ शहर के प्रमुख मार्गों का दौरा किया। यह दल निगम कार्यालय से कचहरी चौक, शहीद चौक, परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए डेली मार्केट और अंजुमन प्लाजा तक पहुँचा, जहाँ उन्होंने जमीनी समस्याओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। मौके पर दिए गए अहम निर्देश-

नगर निवेशक टीम के लिए

> गोपाल कॉम्प्लेक्स, पंचवटी टावर और परिवार हाइट्स की निजी पार्किंग की तत्काल जांच।

> व्यावसायिक भवनों की चिन्हित पार्किंग का गैर-उपयोग (दुकान / गोदाम) पाए जाने पर सख्त कार्रवाई।

> निगम, इनफोर्समेंट टीम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त पार्किंग पुशिंग ड्राइव चलाना।

> निर्माणाधीन भवन (शास्त्री मार्केट के पास) का कार्य रोकना और बिल्डिंग प्लान जांचना।

> सर्जना चौक के एक भवन में पीवीसी कार्य रुकवाना।

> एम. बाजार, सिटी स्टाइल सहित अन्य भवनों की मापी कर अवैध अतिरिक्त संरचना हटवाना।

इनफोर्समेंट टीम के लिए

> एमजी रोड पर डेडीकेटेड इनफोर्समेंट टीम बनाना।

> ट्रैफिक पुलिस के साथ सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सामान जब्त करना।

> नो वेंडिंग जोन की सख्त निगरानी।

> सड़क पर बढ़ाई गई दुकानों की अतिरिक्त संरचना तोड़ना।

बिजली विभाग के लिए

➤ मुख्य मार्गों से अनावश्यक खंभे हटाना।

➤ खंभों पर लटकते तारों को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से लगाना।

ट्रैफिक पुलिस के लिए

▶ नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई कर फाइन लगाना।

▶ नगर निगम के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान में भाग लेना।

▶ डेली मार्केट और अंजुमन प्लाजा में पार्किंग व्यवस्था की मापी और अतिक्रमण रोकना।

डेली मार्केट में कार्रवाई

आज मौके पर ही डेली मार्केट में अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों और फल विक्रेताओं को हटाया गया, जिससे आम राहगीरों को राहत मिली।

प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

इस विशेष अभियान में पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. कैलाश करमाली, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर प्रशासक संजय कुमार, ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केशरी, डीटीओ अखिलेश कुमार, नगर प्रबंधक, निगम अभियंता, बाजार शाखा, नगर निवेशक टीम, इनफोर्समेंट टीम, जुडको और आरसीडी के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *