राँची :- पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (Eastern Zonal Council) की 27वीं बैठक आगामी 10 जुलाई 2025 को रांची में आयोजित की जा रही है। इस महत्वपूर्ण आयोजन के सफल संचालन हेतु रांची नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 08.07.2025 को प्रशासक, रांची नगर निगम श्री सुशांत गौरव के नेतृत्व में निगम के पदाधिकारियों एवं टीम के साथ विभिन्न प्रमुख मार्गों एवं स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को समयबद्ध व व्यवस्थित रूप से कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के मुख्य बिंदुः
प्रशासक द्वारा विशेष रूप से एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, एजी मोड़, डोरंडा, राजेन्द्र चौक एवं रेडिसन ब्लू होटल के आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित शाखाओं को निम्नलिखित निर्देश दिए गएः
> निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्धारित रूट पर साफ-सफाई, सौंदर्याकरण एवं यातायात व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की एवं स्वच्छता शाखा की टीम को मुख्य मार्गों के साथ-साथ सम्पर्क पथों पर विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। किसी भी परिस्थिति में सड़कों पर कूड़ा, बिल्डिंग मेटेरियल तथा जल जमाव न दिखे, यह सुनिश्चित करें।
▶ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न रूट पर सहायक प्रशासक के स्तर से विभिन्न टीम प्रतिनिक्त की जाए, जिनके द्वारा नियमित सफाई की सघन निगरानी तथा शहर की छवि को बेहतर बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराए।
> सभी मार्गों पर मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से झाडू, एंटी स्मॉग गन मशीनों से पानी का छिड़काव एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना सुनिश्चित करें। चौक-चौराहों पर अवस्थित महापुरुषों की मूर्तियों की विशेष सफाई की जाए।
> इनफोर्समेंट टीम निर्धारित रूट पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाए तथा अवैध दुकानों को हटाए।
> स्वास्थ्य शाखा सभी मॉड्यूलर टॉयलेट की सफाई एवं रूट में फॉगिंग का कार्य करवाना सुनिश्चित करें।
> बरसात को देखते हुए संभावित जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम अलर्ट
मोड में रहेंगे।
> बाजार शाखा सभी अनावश्यक एवं अवैध होर्डिंग्स / बैनर को हटवाने हुए कार्रवाई करेंगे। साथ ही सड़कों में बेतरतीब तरीके से लगाए गए जिन केबल / तारों के कारण शहर की छवि अव्यवस्थित दिखती है एवं जिस कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है उन्हें त्वरित हटाए।
> विद्युत शाखा मार्ग के सभी खराब पड़े पथ बत्तियों को दुरुस्त करें। साथ ही सड़क किनारे लटके हुए पेड़ के डालियों/झाड़ियों को कटवाना सुनिश्चित करें।
> समय की महत्ता को देखते हुए प्रशासक द्वारा सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया।
क्षेत्र भ्रमण दल में अपर प्रशासक श्री संजय कुमार, उप प्रशासक श्री रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक श्रीमती निहारिका तिर्की, गोपेश कुंभकार, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइजर एवं वार्ड सुपरवाइजर उपस्थित थे।