रांची: आज दिनांक 22. 5.2025 को *आदिवासी बचाओ मोर्चा* के तत्वाधान में ट्रैवल एडवाइजरी कमेटी के द्वारा ग्रामीण स्तर पर शराब बिक्री किये जाने का प्रस्ताव लाने के विरोध में झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन का पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न हुई l
इसका कार्यक्रम में आदिवासी सामाजिक संगठनों के वक्ता गणों ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में ट्राइबल एडवाइजरी कमिटी के द्वारा लिए गए प्रस्ताव में लाया गया जन विरोधी निर्णय जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में (गांव – गांव) शराब की बिक्री किए जाने का झारखंड बचाओ मोर्चा पुरजोर विरोध करता है ,और मांग करता है कि अविलंब जन विरोधी शराब नीति को राज्य सरकार वापस ले । क्योंकि आदिवासी समाज विकास के पैमाने पर अभी भी मुख्य धारा में नहीं जुड़ा है राज्य में स्थानीय नीति,पेसा कानून,जमीन लूट, नियोजन नीति, कारोबार पर अधिकार आदि विषयों पर अभी तक हेमंत सोरेन नीतिगत फैसला नहीं लिए और ऐसी स्थिति में शराब का सेवन करना आदिवासी जन विरोधी निर्णय है l इसमें आदिवासी समाज का कभी भी विकास नहीं हो सकेगा,क्योंकि राज्य में सिंडिकेट शराब बिक्री कर हजारों करोड़ का घोटाला किया जा रहा है l इसलिए राज्य में आदिवासी के हितों के लिए शराब पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिएl आज भी आदिवासी समाज का आर्थिक,सामाजिक,शैक्षणिक रूप से विकास नहीं हो पाया है l इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए शिक्षा और डेयरी सहित विभिन्न महत्व महत्वाकांक्षी योजना आदिवासी समाज के क्षेत्र में लाना होगा l आदिवासियों के खेतों में पानी दिया जाए ताकि लोग पलायन ना करें।
अलग राज्य के निर्माण के समय दिसुम गुरु शिबू सोरेन भी एक बड़ा शराबबंदी को लेकर आंदोलन किए थे उनका संकल्प भी है कि आदिवासी क्षेत्र में शराब बंद होनी चाहिए लेकिन आज हेमंत सरकार कॉर्पोरेट घराना को मजबूत करने के लिए आदिवासियों को शराब के नशे में बर्बाद करने के लिए आदिवासी जन विरोधी कानून ला रही है और यह काला कानून है इसको जब तक वापस नहीं लेती है तब तक जन आंदोलन जारी रहेगाl
इस पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव,प्रेम शाही मुंडा, निरंजना हेरेंज, कुंदरसी मुंडा, फूलचंद तिर्की,राहुल तिर्की,बाहा लिंडा, आकाश तिर्की,सुरेंद्र लिंडा,सेलिना लकड़ा,संगीता तिर्की, कुलभूषण डूंगडूंग, रंजीता लकड़ा,सुनीता तिर्की, रंजित उरांव, शिमी तिर्की, हर्षिता मुंडा, छोटी टोप्पो बसंती उरांव, रवि मुंडा, आरती कुजूर इत्यादि सैंकड़ों लोग शामिल हुए l