खेलगांव थाना अंतर्गत चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ चोर की हुई गिरफ्तारी

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: दिनांक-01.04.2025 को देवाशीष रक्षित पता आनन्द बिहार कॉलोनी मौजा गाड़ी, रोड नं0-06 थाना खेलगांव जिला रांची के घर से एक मोटर साईकिल डोमिनार-400, हरा रंग, जिसका रजिस्ट्रेशन नं०-JH01EU-8803 खड़ा था। जिसको अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था, जिसके संबंध में आवेदक सुशील तिर्की के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया जिसके आधार पर खेलगाँव थाना कांड सं0-24/2025, दि०-03.04.2025, धारा-305 (ब) B.N.S के अंतर्गत अज्ञात चोर के विरूद्ध कांड अंकित किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, राँची के द्वारा थाना प्रभारी, खेलगाँव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का उद्भेदन किया गया, जिसमें संलिप्त दो अपराधकर्मी को पकड़ा गया जिसके निशानदेही पर कांड में चोरी गई मोटर साईकिल डोमिनार 400, हरा रंग, जिसका रजिस्ट्रेशन नं०-JH01EU-8803 को बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता :-

1. सुन्दर कुमार उर्फ गोलु उम्र करीब 22 वर्ष पिता-सागर चौधरी पता-सरना टोली महावीर नगर कोकर थाना सदर जिला रांची ।

अपराधिक इतिहासः-

सदर थाना कांड सं0-470/23, दिनांक-30.10.2023 धारा-457/380 भा०द०वि० का अप्रा० अभि० ।

टाटीसिलवे थाना कांड सं0-30/24, दिनांक 14.06.24, धारा-461/379 भा०द०वि० का अप्रा० अभि० ।

निरूद्ध किशोर का नाम पताः-

1. सौर्य मुखर्जी उर्फ टुनी, उम्र करीब 15 वर्ष पिता विजय मुखर्जी पता आदर्श नगर, कोकर थाना सदर जिला रांची।

बरामद सामानों की विवरणी :-

बजाज कम्पनी का मोटर साईकिल डोमिनार-400, हरा रंग, जिसका रजिस्ट्रेशन नं०-JH01EU-8803, चेचिस नं०-MD2A67MX1NCE06374, इंजन नं०-JFXCNE38555, MODEL NO-DOMINAR D 400 अंकित है।

छापामारी टीम में शामिल सदस्य:-

01. पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, खेलगाँव थाना, राँची।

02. पु०अ०नि० गजेश कुमार, खेलगाँव थाना, राँची।

03. स०अ०नि० मुन्सी प्रेमचन्द राम, खेलगाँव थाना, राँची।

04. आरक्षी-3726 बलासियुस लकड़ा खेलगाँव थाना रिजर्व गार्ड राँची।

05. आरक्षी-720 सात्विक राज खेलगाँव थाना रिजर्व गार्ड राँची।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *