रांची: प्रशासक, राँची नगर निगम के निर्देशानुसार रांची नगर निगम के द्वारा “अवैध होर्डिंग्स के विरूद्ध कार्रवाई” हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत् अवैध तरीके से, बिना NOC प्राप्त किये, विज्ञापन पट्ट/होर्डिंग्स अधिष्ठाापित किए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
▶ इस क्रम में आज दिनांक 10.06.2025 को बाजार शाखा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की गठित टीम के द्वारा कचहरी चौक, जेल चौक, सर्कुलर रोड, लालपुर चौक से होते हुए डंगराटोली चौक तक जांच अभियान चलाया गया, जिसके तहत् सभी सरकारी विज्ञापन पट्ट/होर्डिंग्स की जांच की गई।
▶ जांच अभियान के क्रम में कुल 15 अवैध होर्डिंग पाई गई, जिसे निगम द्वारा काट कर हटाया गया।
> इसके अलावा पाया गया कि मेसर्स क्रिएशन एड एजेंसी के द्वारा 02 होर्डिंग्स का अधिष्ठापन अनुमति प्राप्त स्थल से हटकर (नाले के ऊपर एवं ट्रांसफर्मर के समीप) लगाया गया था, जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम के द्वारा हटवाया गया।
➤ जांच क्रम में जेल चौक के पास बिना अनुमति के किसी के द्वारा मोनो पोल अधिष्ठापित करने हेतु बेस तैयार किया जा रहा था, जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किया गया।
> यह जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा एवं निगम क्षेत्रांतर्गत सभी अवैध विज्ञापन पट्ट/होर्डिंग्स को हटवाने की कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर सहायक प्रशासक निकेश कुमार, नगर प्रबंधक, बाजार शाखा व इनफोर्समेंट शाखा की टीम उपस्थित थी।