रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज दिनांक- 13 जून 2025 को समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित सभागार में समाज कल्याण से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका के साथ आई०सी०डी०एस० से संबंधित योजनाओं के प्रगति से संबंधित भी समीक्षा की गई।
समीक्षात्मक बैठक पोषण ट्रैकर एप्प पर योजनाओं से संबंधित निष्पादित कार्यों का ससमय इन्ट्री नहीं होने पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका को एक सप्ताह के अन्दर स्थिति में सुधार लाते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया।
*विभागीय कार्यों में निर्धारित अवधि में सुधार नहीं होने पर संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश*
उपायुक्त ने विभागीय कार्यों में निर्धारित अवधि में सुधार नहीं होने पर संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ विभागीय सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित कार्य निर्धारित अवधि के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया गया।
*पूर्व में 6 सीडीपीओ को शो कॉज़ करने के बाद उनसे प्राप्त जवाब की भी समीक्षा*
पूर्व में 6 सीडीपीओ को शो कॉज़ करने के बाद उनसे प्राप्त जवाब की भी समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सिर्फ एक सीडीपीओ द्वारा जवाब दिया गया है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपायुक्त द्वारा 48 घंटे के भीतर जवाब नहीं दिए जाने पर अनुशासनहीनता के आधार पर प्रपत्र-क गठित करने का निर्देश डीएसडब्ल्यूओ को दिया गया।
*जिन आंगनबाडी केंद्र में बिजली कनेक्शन नही लगा है वैसे आंगनबाडी केंद्र में बिजली कनेक्शन लगाने का निर्देश*
उपायुक्त द्वारा जिन आंगनवाड़ी केंद्र में बिजली नहीं लगा है, उन आंगनबाडी केंद्र में बिजली कनेक्शन लगाने का निर्देश बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया।
बैठक में प्रभारी उप विकास आयुक्त, राँची, जिला शिक्षा पदाधिकारी, राँची, जिला शिक्षा अधीक्षक, राँची, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, राँची, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, राँची, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, राँची, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, राँची एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका जिला राँची उपस्थित थें।