- राँची: दिनांक-20.03.25 को सूचना प्राप्त हुई की खूँटी के रास्ते भुसूर होते हुये रिंगरोड रॉची की ओर एक बोलेरों पिकअप गाडी में डोडा लोड कर ले जाया जा रहा है तत्पश्चात अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बुण्डू ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पु०अ०नि० भवेश कुमार, ओ०पी० प्रभारी, खरसीदाग एवं अन्य खरसीदाग ओ०पी० के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया तथा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बुण्डू ओमप्रकाश के नेतृत्व में उक्त टीम द्वारा अविलम्ब भुसुर चौक के पास चेकिंग लगाया गया जहाँ समय करीब 01:45 बजे एक PIAGGIO Auto एवं उसके पीछे एक Bolero Pick-up कंटेनर जो की खूँटी की ओर से आ रही थी उक्त दोनों वाहन को सुरक्षाकर्मी के द्वारा रोकने का ईशारा किया गया परंतु PIAGGIO Auto जिसपर Reg No- JH01EX-9318 अंकित था टेम्पु का चालक काफी तेजी के साथ रिंगरोड की ओर लेकर भाग गया तथा टेम्पू के पीछे आ रही Bolero Pick-up कंटेनर को रोका गया तथा चालक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ एवं जॉब पडताल किया गया तो गाडी का Reg No- TN11AM-9163, Enge No- TBK4D61108, Chassis No- MAIZP2TBKK6D25035 पाया गया तथा गाडी के बंद डाला में 40 बोरा में अफीम का डोडा जैसा पदार्थ पाया गया। जिसके उपरांत उक्त वाहन एवं वाहन पर लोड अवैध अफीम का डोडा को विधिवत जप्ती सूची बनाते हुये जप्त किया गया तथा चालक एवं वाहन तथा उसपर लोड अवैध अफीमा का डोडा को लेकर खरसीदाग ओ०पी० लाया गया जहाँ चालक से कडाई से पूछताछ के बाद उसने अपने आप को उक्त बोलेरो पिकअप वाहन का मालिक-सह-चालक बताते हुये अपना अपराध स्विकार किया। जिसके बाद चालक को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उक्त काण्ड में अन्य अभियुक्तों एवं टेम्पू के विरूद्ध गिरफ्तारी / छापामारी के क्रम में उक्त PIAGGIO
Auto, Reg No-JH01EX-9318 को भी बरामद कर विधिवत जप्त कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता
01. के. सरथ उर्फ के. सरथ कुमार उम्र करीब 26 वर्ष, पे०-टी. कुमार पता-No-148, Mahaveer Garden, 6ª Cross
स्ट्रीट, पुझल, तिरुवल्लर, 600066, तमिलनाडु।
जप्त सामानो की विवरणीः-
01. बोलेरो पिक-अप रजिस्ट्रेशन नंबर- TN11AM-9163, इंजन नंबर- TBK4D61108, चेसिस नंबर-
MAIZP2TBKK6D25035
02. पियाजियो ऑटो, पंजीकरण संख्या-JH01EX-9318 03।
03. Bolero Pick-up कंटेनर में 40 बोरा में लोड अवैध अफीम का डोडा जिसका कुल बजन 631 K.G
04. काण्ड में संलिप्त Poco Company का Mobile Model No- POCO C75 5G
जिसमें Sim No-7358318129 लगा हुआ जिसका IMEI No-(01) 867473079218781 एवं IMEI No-(02) 867473079218799
आदर्शमारी दल के सदस्यः-
01. श्री ओमप्रकाश अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बुण्डू।
02. पु०अ०नि० सह ओ०पी० प्रभारी, भवेश कुमार खरसीदाग ओ०पी०
07. पु०अ०नि० नितिश कुमार, खरसीदाग ओ०पी०
06. स०अ०नि० अमृतलाल टोप्पो, खरसीदाग ओ०पी०
08. खरसीदाग ओ०पी० सशस्त्र बल