भवन नियमितीकरण व मास्टर प्लान में संशोधन हेतु बैठक की गई।

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: भवन नियमितीकरण योजना को प्रभावी करने में विलंब तथा मास्टर प्लान में संशोधन हेतु शहरवासियों के आवेदन के आलोक में कार्रवाई हो सके, इस हेतु चैंबर द्वारा निवर्तमान अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में गठित स्पेशल कमिटी की बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई। योजना को प्रभावी करने में होनेवाले विलंब पर सदस्यों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा प्रस्तावित योजना के ड्राफ्ट पर झारखण्ड चैंबर, क्रेडाई, बिल्डर्स एसोसियेशन और आर्किटेक्ट एसोसियेशन द्वारा वर्ष 2022 में अपना प्रतिवेदन दिया गया था। समिति के चेयरमेन किशोर मंत्री ने कहा कि राज्यहित में विभाग द्वारा प्रस्तावित इस योजना को जल्द प्रभावी किया जाना आवश्यक है। इस प्रयास से सरकार को करोडों रू0 राजस्व की प्राप्ति होगी और लोग मानसिक तनाव से मुक्त हो सकेंगे।

बैठक के दौरान रांची मास्टर प्लान 2037 एवं झारखण्ड बिल्डिंग बाई लॉज 2016 के प्रावधानों की समीक्षा भी की गई। कहा गया कि रांची मास्टर प्लान 2037 के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक पांच वर्ष में प्रावधानों (विशेषकर लैंड यूज) की समीक्षा/पुनर्विचार करने का प्रावधान निर्धारित किया गया है। कतिपय कारणों से पिछले आठ वर्षों से इस महत्वपूर्ण प्लान के प्रावधानों की समीक्षा नहीं की जा सकी है, जिस कारण भू-मालिक अपनी भूमि का प्रभावी ढंग से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। रांची नगर निगम ने भूमि उपयोग एवं झारखण्ड बिल्डिंग बाई लॉज 2016 में शहरवासियों द्वारा सुझाये गये सभी बदलावों को नगर विकास विभाग को निर्गत कर दिया है। वर्तमान में यह संचिका विभागीय अनुमोदन के लिए लंबित है।

चर्चाओं के क्रम में चैंबर द्वारा विभागीय मंत्री और सचिव को पत्राचार कर यह सुझाया गया कि स्टेकहोल्डर्स के प्रतिनिधित्व से एक उच्चस्तरीय कमिटी का गठन कर रांची मास्टर प्लान 2037 एवं झारखण्ड बिल्डिंग बाई लॉज 2016 के प्रावधानों की समीक्षा/पुनर्विचार की पहल की जाय। विभाग के इस प्रयास से मास्टर प्लान को वर्तमान परिस्थिति के अनुसार अपग्रेड करने में सहायता मिलेगी। यह भी निर्णय लिया गया कि जल्द ही इस मामले में चैंबर द्वारा माननीय मंत्री और विभागीय सचिव से मिलकर, समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया जायेगा।

बैठक में चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष किशोर मंत्री, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, आर्किटेक्ट अरूण कुमार, क्रेडाई के सचिव आलोक सरावगी, सदस्य अजय बथवाल और अन्य सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *