रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में ज़िला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की गई।

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 31.05.2025 को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में कार्यपालक अभियंता/सहायक/कनीय पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, रांची पूर्वी एवं पश्चिमी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण, लघु सिचाई प्रमंडल, जिला समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक रांची पूर्व/पश्चिम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिला में जल जीवन मिशन से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को मौजूदा वित्तीय वर्ष के तहत स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत व्यक्तिगत घरेलू शौचालय बनवाने के लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा योजनाओं के रख-रखाव एवं कुशल संचालन हेतु सभी कनीय अभियंता/प्रखंड वॉश कॉडिनेर को निदेशित किया गया कि प्रत्येक माह ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का बैठक कर योजनाओं के संचालन एवं रख-रखाव से संबंधित विस्तृत चर्चा करें।

*‘‘ पेयजल संबंधी शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें ’’*

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा पेयजल संबंधी विभिन्न माध्यम जैसे- अबुआ ग्रुप, मुखिया, झारजल, विभागीय कॉल सेन्टर एवं कनीय अभियंता से आनेवाली शिकायतों का निपटारन प्राथमिकता के अधार पर करने का निर्देश दिया गया।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिले में नये शौचालयों का लक्ष्य 36986 है। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा निर्देश दिया गया कि नये शौचालय निर्माण में सरकार से जुड़े व्यक्ति यथा मुखिया, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, सेविका, सहायिका, ग्राम संगठन/एसएचजी एवं पारा शिक्षक के पास शौचालय की सुविधा है या नहीं इसे पता करें। सुविधा नहीं होने की स्थिति में उन्हें स्वयं से निर्माण कराने हेतु निदेश दिया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शौचालय के उपयोग हेतु जागरूकता अभियान चलाएं।

ठोस कचड़ा प्रबंधन अंतर्गत सेरेगेशन शेड के लिए पुराने अनुपयोगी भवन का अनापति प्रमाण पत्र स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। जिला में ठोस/तरल प्रबंधन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा पंचायती राज पदाधिकारी को विभागीय दिशा निर्देश अनुसार ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का कार्य किये जाने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *