रांची डीसी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति (DCC) व जिला स्तरीय समीक्षात्मक समिति (DLRC) की बैठक की गई।

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता आज दिनांक 11.06.2025 जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति (DCC) व जिला स्तरीय समीक्षात्मक समिति (DLRC) की बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा क्रेडिट-डेबिट अनुपात, ऐनुअल क्रेडिट प्लान, कृषि क्षेत्र में उपलब्धि, एमएसएमई, केसीसी, पीएमईजीपी, स्वयं सहायता समूह क्रेडिट लिंकेज, सरकारी योजनाओं के अंतर्गत एनपीए आदि की समीक्षा की गई एवं बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

सीडी रेश्यिो (क्रेडिट-डेबिट अनुपात) की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने नेशनल एवरेज से कम अनुपात वाले बैंकों को सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के तहत ज्यादा से ज्यादा लोन प्रदान कर अपना सीडी रेशियो बढ़ायें।

KCC आवेदनों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अच्छा प्रदर्शन न करनेवाले बैंकों को लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन कर प्रदर्शन में सुधार का निर्देश दिया गया। बैंकों के प्रतिनिधियों से उन्होंने कहा कि पांच हजार की आबादी में शाखा हो सभी बैंक यह सुनिश्चित करें।

जिला में मुद्रा लोन अंतर्गत सभी कैटेगरी में ऋण प्रदान किये जाने की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा औसत से कम प्रदर्शन करनेवाले बैंकों को सुधार का निर्देश दिया गया। स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज में निजी बैंकों को भी सुधार का निर्देश दिया गया।

आधार इनेबल बैंक खाता के नियमित केवाईसी नहीं होने पर आधार सीडिंग की समस्या पर चर्चा करते हुए भी उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि बैंक खाता से आधार का प्रोपर सीडिंग करें ताकि सरकारी योजनाओं के लाभुकों को समस्या न हो। एलडीएम रांची द्वारा उपायुक्त को बताया गया कि पिछले दिनों पंचायत स्तर पर आधार सीडिंग के लिए लगाये गये कैंप में 90 प्रतिशत से ज्यादा खाताधारकों का आधार सीडिंग किया जा चुका है।

ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RUDSETI) के कार्योें की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने मॉबिलाइजेशन में मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये। संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर कई युवा अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं। उपायुक्त द्वारा अबुआ साथी ग्रुप के माध्यम से भी लोगों तक जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *