रांची: रामनवमी के मद्देनजर कांके,रातू ,नगड़ी,नामकुम थाना के संवेदनशील स्थानों में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने तथा आमजन में विश्वास बहाली हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमे जिला बल के अतिरिक्त सीआरपीएफ, रैप सुरक्षा बल भी शामिल थे। साथ ही ड्रोन कैमरा से भी जुलूस मार्गों का हवाई सर्वे किया गया है। रामनवमी त्योहार के शांतिपूर्ण समापन हेतु रांची पुलिस कृत संकल्पित है।
रामनवमी त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
