प्रशासक के द्वारा निगम के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम किया गया।

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: आगामी दिनांक 10.05.2025 को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् (Eastern Zonal Council) की स्थायी समिति की 27वीं बैठक, राँची स्थित होटल रेडिसन ब्लू में निर्धारित है। उक्त कार्यक्रम के मद्देनजर आज दिनांक 07.05.2025 को प्रशासक संदीप सिंह के द्वारा निगम के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम आयोजन स्थल होटल रेडिसन ब्लू से एयरपोर्ट रोड तथा रातु रोड चौक से बाय पास होते हुए कडरू, अरगोड़ा व अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान प्रशासक के द्वारा निगम के विभिन्न शाखा के पदाधिकारियों को निम्न दिशा-निर्देश दिए गएः-

▶ उनके द्वारा स्वच्छता शाखा की टीम को कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सभी संबंधित मुख्य मार्गों एवं सम्पर्क पथों की विशेष साफ-सफाई, बिल्चिंग पाउडर एवं लार्विसाईडल दवा का छिड़काव इत्यादि कार्य ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी छोटे-बड़े नालियों की सफाई, खुले नालों पर स्लैब से ढकना तथा विभिन्न चौक चौराहों पर अवस्थित महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई हेतु निर्देश दिया गया।

➤ साथ ही मार्गों के दीवारों को व्हाइट वॉश करने व एंटी स्मॉग गन मशीनों के माध्यम से मार्गों में पानी का छिड़काव करवाते हुए सफाई करने का निर्देश दिया गया।

> निरीक्षण क्रम में उनके द्वारा बाजार शाखा की टीम को पूरे मार्ग में अवैध व अव्यवस्थित रूप से लगाए हुए होर्डिंग्स / बैनर को चिन्हित करते हुए हटवाने का निर्देश दिया गया।

➤ हॉर्टिकल्चर शाखा को मार्गों में पेड़ों की छटाई करने तथा डिवाइडरों में लगे पौधों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया।

> इनफोर्समेंट शाखा की टीम को पूरे मार्ग में अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार चलाने तथा अवैध रूप से लगाए गए ठेला / गुमटी इत्यादि को जब्त करने का निर्देश दिया गया।

क्षेत्र भ्रमण दल में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, नगर प्रबंधक एवं जोनल सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *