रांची में निषिद्ध मादक पदार्थों के जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

The Ranchi News
1 Min Read

रांची: आर्यभट्ट सभागार, रांची में निषिद्ध मादक पदार्थों के जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को जागरूक किया गया।

नारकोटिक्स के संबंध में जिला पुलिस द्वारा आम नागरिकों के शिकायतों के निवारण हेतु जारी हेल्पलाइन नंबर 91538 86238 के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस एक दिवसीय कार्यशाला में जहाँ जिला पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध उपलब्धि के बारे में बताया गया वहीं दूसरी ओर मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के सुधारात्मक उपायों एवं दंडनीय कानूनी प्रावधान से भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान वाद-विवाद, पेंटिंग, क्विज प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्रों को पुरस्कृत करते हुए शुभकामना प्रदान किया गया।कार्यशाला में जिला पुलिस की कार्ययोजना/रोड मैप,मादक पदार्थों के सेवन से दुष्प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास के उपाय भी बताये गए। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला के 300 से ज्यादा ड्रग पैडलर की सूची जारी की गई। साथ ही बताया कि विगत दो वर्षों में कितने ड्रग पैडलर/माफिया की गिरफ्तारी की गई ताकि रांची की जनता ऐसे असामाजिक एवं समाज में जहर फैलाने वाले लोगों से सतर्क व जागरूक रहे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *