नगड़ी थाना क्षेत्र में अवैध हथियार की खरीद-बिक्री का भंडाफोड़, एक अपराधी गिरफ्तार

The Ranchi News
2 Min Read

रांची:— रांची पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 25 जुलाई 2025 की रात करीब 8:15 बजे, नगड़ी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर चौक (बसीला) में अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-2) रांची के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई।

गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेम नगर चौक के पास घेराबंदी की। छापेमारी दल को देखकर संदिग्ध अपराधी मौके से भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में अपराधी ने अपनी पहचान मो० कैफ उर्फ सोनू (उम्र 25 वर्ष), पिता साबीत अंसारी, निवासी साहेर, थाना नगड़ी, जिला रांची के रूप में बताई।

पुलिस ने उसकी तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा बरामद किया। इसके बाद आरोपी को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार मो० कैफ उर्फ सोनू पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उस पर पहले से ही नगड़ी थाना कांड संख्याः 77/24 (दिनांक 08.04.2024), धारा 120 (B) भा.दं.वि. एवं 25 (1-B)a/26/29/31 Arms Act के तहत मामला दर्ज है।

बरामदगी:

  1. देशी कट्टा – 01 अदद

छापामारी दल में शामिल अधिकारी:

  1. पु०अ०नि० प्रवीण कुमार – थाना प्रभारी, नगड़ी
  2. पु०अ०नि० शौकत अली – नगड़ी थाना
  3. हवलदार 162 दिलीप ठाकुर – नगड़ी थाना (रिजर्व गार्ड)
  4. हवलदार 265 विजय कुजूर – नगड़ी थाना (रिजर्व गार्ड)
  5. चालक हवलदार 121 जवाहर सिंह – नगड़ी थाना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रांची ने छापामारी दल की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि रांची पुलिस असामाजिक तत्वों और अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *