राँची:- झारखण्ड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा वज्रपात से होने वाली जनहानि और संपत्ति के नुकसान को कम करने के उद्देश्य से आम जनता से ‘सचेत’ और ‘दामिनी’ मोबाइल ऐप के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की गई है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा विकसित *सचेत’ ऐप* एक CAP आधारित एकीकृत चेतावनी प्रणाली है, जो वज्रपात से बचाव, सावधानी और सुरक्षा संबंधी भू-लक्षित चेतावनी प्रदान करता है। यह ऐप भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी Yellow, Orange और Red Alert को मोबाइल नोटिफिकेशन और SMS के माध्यम से उपयोगकर्ताओं तक पहुँचाता है।
वहीं, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित *दामिनी’ ऐप 20 से 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की संभावना होने पर उपयोगकर्ताओं को तुरंत सचेत करता है।*
राज्य में इन दोनों ऐप्स के उपयोगकर्ताओं की संख्या कम है, जिसके कारण वज्रपात से संबंधित महत्वपूर्ण चेतावनियाँ जन-जन तक नहीं पहुंच पा रही है।
*आम जनता से अनुरोध है कि वे Google Play Store या iOS App Store से ‘सचेत’ और ‘दामिनी’ ऐप डाउनलोड करें** ताकि समय पर प्राप्त चेतावनियों के माध्यम से वज्रपात से होने वाले खतरों से बचा जा सके। इस पहल से राज्य में जानमाल की हानि को न्यूनतम करने में सहायता मिलेगी।
*लिंक में जा कर डाउनलोड करें*
https://play.google.com/store/apps/details?id=de.wetteronline.wetterapp
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cdotindia.capsachet