झोला चोरी कांड का खुलासा: दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, नगद ₹47,000 और मोबाइल बरामद

The Ranchi News
4 Min Read

दिनांक-28.07.25 को एक बुजुर्ग सेवानिवृत व्यक्ति अंजनी कुमार चौधरी उम्र 72 वर्ष पिता स्व० शिवांसु शेखर चौधरी पता प्रेमनगर सिंहमोड़ हटिया के द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डोरण्डा शाखा से 47,000/-रु निकालकर, एक ओप्पों कंपनी का मोबाईल फोन झोला में रखकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में सिंहमोड़ के पास अदिति स्वीट्स के सीढ़ी पर पैसा वाला झोला रखकर दुकान में समोसा खरीदने गये उसी क्रम में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उक्त झोला को चोरी कर लिया गया। इस संबंध में जगरनाथपुर थाना काण्ड सं0-301/25, दि0-28.07.25, धारा-303 (2) भा०न्या०सं० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, रॉची के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय, नगर, रॉची के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा आसपास एंव सी०सी०आर० व स्मार्ट सिटी का सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन से ज्ञात हुआ कि एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम के द्वारा बिरसा चौक स्थित रॉसो होटल से आगे चेकिंग लगाकर ग्रे रंग का स्कूटी पर दो काला रंग का हेलमेट पहने व्यक्ति को रोका गया। जिन्होने पुछताछ के क्रम में अपनी संलिप्ता स्वीकार की तथा घटना में चोरी गए नगद 47,000/-रु, चोरी गये मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त स्कूटी तथा पहने हुए हेलमेट को बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। पूर्व में दिनांक-24. 12.24 को एस०बी०आई० डोरण्डा शाखा से एक बुजुर्ग महिला 20,000/- रु निकालकर झोला में रखकर बिरसा चौक में टेम्पु से उतरकर पैदल बिरसा नगर रोड नं0-02 में अपने घर जा रही थी तो इन्ही दोनो व्यक्तियों के द्वारा इसी स्कूटी पर गलत रजि०नं० लगाकर उक्त बुजुर्ग महिला से रूपया वाला झोला को छिनकर भाग जाने की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये है। गठित टीम द्वारा तत्परतापूर्वक घटना में चोरी गयी शतप्रतिशत रूपया व मोबाईल को बरामद कर लिया गया तथा घटना के शामिल दोनों आरोपिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी व हेलमेट को भी बरामद कर लिया गया है जो एक प्रशनीय कार्य है।

गिरफ्तार व्यक्तियों का नामः –

1. परवेज आलम उम्र 35 वर्ष पिता मोहुद्दीन पता दर्जी मोहल्ला थाना डोरण्डा जिला रॉची।

2. जावेद अख्तर उम्र 45 वर्ष पिता स्व० अब्दुल गनी पता दर्जी मोहल्ला थाना डोरण्डा जिला रॉची।

बरामदगीः-

1. चोरी का 47,000/-रु

2. चोरी का पिला रंग का ओप्पों कंपनी का मोबाईल

3. ग्रे रंग का एक्टीवा स्कुटी रजि०नं०-JH01FT-3547 (घटना कारित करने में प्रयुक्त)

4. दो काला रंग का हेलमेट (घटना कारित करने में प्रयुक्त)

5. फुल बाजु का काला रंग का एक शर्ट (घटना कारित करने में परवेज आलम के द्वारा पहना हुआ)

अपराधिक इतिहास

जगरनाथपुर थाना काण्ड सं0-489/24, दि0-24.12.24, धारा-304 भा०न्या०सं०

1. 2. जगरनाथपुर थाना काण्ड सं0-301/25, दि0-28.07.25, धारा-303 (2) भा०न्या०सं०

छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मीः-

1. श्री दिग्विजय सिंह पु०नि० सह थाना प्रभारी, जगरनाथपुर थाना, रॉची।

2. पु०अ०नि० अशोक प्रसाद, जगरनाथपुर थाना, रॉची।

3. पु०अ०नि० विनोद साह, जगरनाथपुर थाना, रॉची।

4. पु०अ०नि० राजीव कुमार रंजन, जगरनाथपुर थाना, रॉची।

5. म०स०अ०नि० ज्योति कच्छप, जगरनाथपुर थाना, रॉची।

6. म0आ0-831 सावित्री देवो, जगरनाथपुर थाना, रॉची।

7. अ0-1752 मारू उरॉव, जगरनाथपुर थाना, रोची।

8. आ0-451 राजु कुमार, जगरनाथपुर थाना, रॉची।

9 आ0-3062 बिपिन कुमार सिंह, जगरनाथपुर थाना, रॉची।

10.. गृह०२० मो० हुसैन, जगरनाथपुर थाना, राँची।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *