राँची:- रांची नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए “स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता-2025” की औपचारिक शुरुआत आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को की गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन ‘मेरा वार्ड मेरा गर्व थीम पर आधारित है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता में नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देना, सफाई व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार लाना और सफाई कार्यों से जुड़े कर्मियों में प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करना है। इस अवसर पर निगम के उप प्रशासक श्री रविंद्र कुमार एवं श्री गौतम प्रसाद साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
> उप प्रशासक महोदय ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रशासक महोदय के निर्देश पर शुरू की गई है. जिसके अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले एम.पी.एस. (MPS) एवं जोनल सुपरवाइजरों को नगर निगम द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इससे न केवल कार्यरत सफाईकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि आम जनता में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जुड़ाव की भावना मजबूत होगी।
> प्रतियोगिता का संचालन इस प्रकार किया जाएगा:
प्रत्येक एम.पी.एस. को अपने वार्ड में निर्धारित मापदंडों के अनुसार सफाई सुनिश्चित करनी होगी तथा साप्ताहिक निरीक्षण के लिए निरीक्षण टीम को आमंत्रित करना होगा।
टीम द्वारा निरीक्षण के उपरांत प्रदर्शन का मूल्यांकन कर अंकों के आधार पर योग्यता निर्धारित की जाएगी।
60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले एम.पी.एस. को प्रतियोगिता में ‘क्वालिफाई’ माना जाएगा।
मासिक प्रदर्शन के आधार पर श्रेष्ठ एम.पी.एस. एवं जोनल सुपरवाइजरों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
> उप प्रशासक महोदय ने निर्देशित किया कि स्वच्छता शाखा एक टीम भावना से कार्य करे और यह सुनिश्चित करे कि किसी भी स्थिति में सड़क पर कचरा डंप न हो। प्रत्येक सुपरवाइजर अपने वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में प्रस्तुत करने हेतु समर्पण व जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।
> रांची नगर निगम आम नागरिकों से अपील करता है कि वे इस अभियान में भागीदार बनें, अपने-अपने वार्ड की स्वच्छता की निगरानी करें और स्वच्छ शहर निर्माण में सहयोग करें। ‘यदि वार्ड स्वच्छ होगा, तभी पूरा शहर स्वच्छ बन सकेगा।”
स्मार्ट रांची ऐप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें”
हमारे चैटबॉट नंबर 814-123-1235 पर व्हाट्सएप करें
हमारा टोल फ्री नंबर 1800-570-1235 डायल करें~
~हमें फ़ॉलो करें: फेसबुक पेज – रांची नगर निगम, ट्विटर – @rmccommissioner, इंस्टाग्राम – ranchimunicipal
कार्यक्रम में सहायक प्रशासक श्रीमती निहारिका तिर्की, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी श्रीमती किरण कुमारी, नगर प्रबंधक, सैनिटरी सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर एवं वार्ड सुपरवाइजर भी उपस्थित थे।
* अंक आधारित मूल्यांकन के मापदंड इस प्रकार होंगे:-
अंक आधारित मूल्यांकन के मापदंड इस प्रकार होंगे:
वर्गीकरण
अधिकतम अंक
Wet Waste की मात्रा में प्रतिमाह 10% वृद्धि (न्यूनतम 2% अनिवार्य)
20 अंक
GVP रहित वार्ड (अधिकतम 2 GVP मान्य)
20 अंक
स्वच्छ एवं कचरा मुक्त नालियां
20 अंक
शिकायत का 24 घंटे में समाधान या शिकायत न होना
10 अंक
चौक-चौराहों एवं संपर्क पथों की सफाई
10 अंक
कार्य के दौरान सफाईकर्मी PPE यूनिफॉर्म में
10 अंक
ग्रास कटिंग की स्थिति
10 अंक
कुल
100 अंक