कमल किशोर भगत ने झारखंड आंदोलन में निभाई अहम भूमिका : प्रवीण प्रभाकर

The Ranchi News
2 Min Read

राँची:-आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में झारखंड आंदोलनकारी एवं पूर्व विधायक स्व. कमल किशोर

भगत जी की 57 वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महानगर वरीय उपाध्यक्ष श्री बंटी यादव ने की।

आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि स्व कमल किशोर भगत ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी और जनता में बेहद लोकप्रिय थे। उन्होंने कहा कि हमने हर मोर्चे पर साथ मिलकर संघर्ष किया। जब 1995 के बाद आजसू में बिखराव आया तो संगठन को स्व भगत ने थामे रखा।

श्री प्रभाकर ने कहा कि 1999 में तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के साथ वार्ता में स्व भगत भी शामिल थे। आज कमल किशोर भगत जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका संघर्ष और सपना हमारे दिलों में जीवित है। आजसू पार्टी कोई साधारण संगठन नहीं, बल्कि एक विशाल वटवृक्ष है, जिसकी जड़ें आंदोलनों की गहराई में हैं। श्री प्रभाकर ने कहा कि हम सभी संकल्प लेते हैं कि कमल किशोर भगत जी के विचारों और संघर्ष को कभी मरने नहीं देंगे।

सभा की शुरुआत में स्व. कमल किशोर भगत जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया गया।

केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने कहा कि स्व कमल किशोर भगत ने झारखंड गठन में भूमिका निभाई और लोहरदगा के विधायक के रूप में लगातार संघर्षरत रहे।

बंटी यादव ने कहा कि वह स्व भगत के प्रेरणादायी नेतृत्व से प्रभावित होकर आजसू में आए थे।

कार्यक्रम में हरीश कुमार, बबलू महतो, रमेश गुप्ता, आशीष पाठक, पूतुल यादव, मनोज ठाकुर, संजय वर्मा, अभिषेक नायक, सौरव समीर, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *