राँची :- आज दिनांक 29.07.2025 को प्रशासक श्री सुशांत गौरव की अध्यक्षता में अभियंत्रण शाखा की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें निगम क्षेत्रांतर्गत सभी जलश्रोतों एवं तालाबों के वर्तमान वस्तुस्थिति के विषय में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशासक द्वारा कहा गया कि शहरी क्षेत्र के अर्बन आउटलुक को बेहतर बनाने के लिए वाटर बॉडीज को स्वच्छ रखने एवं इसके सौंदर्यकरण करने की आवश्यकता है। इस दौरान प्रशासक द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिए गएः-
➤ स्वच्छता शाखा की टीम वृहद स्तर पर वाटर बॉडीज की सफाई हेतु विशेष अभियान चलाए।
> सभी तालाबों एवं जलाशयों की मापी कराए, निगम की बोर्ड अधिष्ठापित करे, पर्याप्त लाइटिंग अधिष्ठापित करे, जलकुंभी की सफाई के साथ-साथ क्षेत्र के आस-पास नियमित सफाई एवं ग्रास कटिंग का कार्य सुनिश्चित करें।
> उनके द्वारा अभियंत्रण शाखा के पदाधिकारियों को आवश्यकतानुसार तालाबों के छोटे-छोटे सिविल वर्कर्स को ठीक कराए तथा पेवमेंट एरिया में लगाए गए पेवर ब्लॉक्स को सुव्यवस्थित रूप से लगवाना सुनिश्चित करें। साथ ही मॉनसून के पश्चात् सभी तालाब में पेंटिंग का प्रस्ताव तैयार करे। जिन तालाबों में बाउंड्री वॉल की आवश्यकता है, वहां बाउंड्री का कार्य सम्पन्न कराए। आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए तालाबों के आस-पास बैठने की व्यवस्था करे।
> इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु कुछ तालाबों को चिन्हित करते हुए विकसित करे।
➤ हार्टिकल्टर शाखा सभी तालाबों की बेहतर लैंडस्केपिंग के साथ-साथ पौधारोपण का कार्य सुनिश्चित करे।
➤ स्वच्छता शाखा की टीम जलस्रोतों में ठोस व तरल अपशिष्ठ प्रवाहित करने वालों को चिन्हित करते हुए नोटिस निर्गत करे एवं नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए निगम स्तर की यूटिलिटी सेवा यथा वाटर कनेक्शन व कूड़े का उठाव बंद करे।
> इनफोर्समेंट टीम लगातार जांच अभियान चलाते हुए सभी वाटर बॉडीज के आस-पास अतिक्रमण मुक्त करे।
> गहरे तालाबों के आस पास अनहोनी की संभावनाओं को देखते हुए सभी पहलुओं पर सतर्कता बरती जाए।
> प्रशासक द्वारा निर्देश दिया गया कि निगम क्षेत्रांतर्गत सभी तालाबों की सर्वोत्तम स्वच्छता, सौंदर्यकरण एवं इसके संरक्षण हेतु उचित योजना तैयार की जाए तथा संभावित नई परियोजनाओं को शीघ्र ही कार्यान्वयन स्तर पर लाने हेतु आवश्यक प्रस्ताव तैयार किए जाएं।
मौके पर अपर प्रशासक श्री संजय कुमार, मुख्य अभियंता श्री प्रवीण जयंत भेंगरा, उप प्रशासक श्री रविंद्र कुमार, श्री गौतम कुमार साहू, सभी सहायक प्रशासक, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, नगर प्रबंधक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।