दिलीप सिंह रांची के और प्रफुल्ल बने ग्रामीण के डिप्टी रजिस्टर

The Ranchi News
2 Min Read

रांची। निबंधन विभाग ने निबंधन सेवा के 22 अधिकारियों को बदल दिया है । धनबाद गोविंदपुर के जिला और निबंधक दिलीप कुमार सिंह को रांची का डिप्टी रजिस्ट्रार बनाया गया है । वही घाटशिला के प्रफुल्ल कुमार को रांची ग्रामीण और बुंडू के अविनाश कुमार को खूंटी का जिला अवर निबंधन बनाया गया है। राजस्व भूमि सुधार एवं निबंधन विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक रांची के जिला अवर निबंधन रहे वैभव मणि त्रिपाठी को कोल्हान का निबंधन कार्यालय के निरीक्षक बनाया गया है। वही सुजीत कुमार को रांची का, रूपेश कुमार सिंह को दुमका का, सुभाष कुमार दत्ता को सहायक निबंधक महानिरीक्षक दो मुख्यालय बनाया गया है। इनके अलावा मनोजित प्रसाद को अवर निबंधक जामताड़ा, मनोज टुडू को जमुआ, तूलिका रानी को राजधनवार, विवेक कुमार पांडेय को शहरी 3 कांके, शंकर मुंडा को रामगढ़ और गोला का अतिरिक्त प्रभार, उज्जवल मिंज को सहायक निबंधक महानिरीक्षक दो मुख्यालय, सौरव वर्मा को अवर निबंधक दुमका, दीपिका कुमारी को अवर निबंधक बोकारो, अशोक कुमार सिंह को निबंधन कार्यालय के निरीक्षक हजारीबाग, मिहिर कुमार को निबंधन कार्यालय के निरीक्षक पलामू, रामकुमार मद्धेशिया को अवर निबंधक चांडिल, धर्मेंद्र कुमार को चक्रधरपुर, रंजन कुमार को तेनुघाट, संतोष कुमार राजक को गढ़वा, ओलिवा एक्का को बुंडू का अवर निबंधक बनाया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना विभाग की ओर से जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि वैसे पदाधिकारी जिनके पदस्थापन स्थान पर किसी अन्य पदाधिकारी का पदस्थापन हो गया है एवं उनका पदस्थापन नहीं किया गया हैव वह विभाग में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *