अवैध हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की बना रहे थे योजना

The Ranchi News
3 Min Read

राँची :- राँची के हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित छोटा तालाब के समीप चिन्मया आश्रम के बगल वाली गली में अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने रंगेहाथ धर दबोचा। यह कार्रवाई रात में मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित रूप से की गई, जिसमें अवैध हथियार और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।

घटना की पूरी जानकारी:

दिनांक 23-24 जुलाई की रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ जुटे हुए हैं और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक-सह-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राँची के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।

छोटा तालाब क्षेत्र में चिन्मया आश्रम के पास गली में पांच युवक आपस में बातचीत कर रहे थे। पुलिस को आता देख सभी भागने लगे, लेकिन टीम ने चार युवकों को पकड़ लिया, जबकि एक मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:

  1. मो० इरफान उर्फ गोलू (उम्र- 22 वर्ष), बड़ा कुआँ गली, नेजामनगर
  2. फैजान आलम उर्फ फैजु (उम्र- 19 वर्ष), सदर गली, मोती मस्जिद, हिन्दपीढ़ी
  3. मो० मेराज उर्फ बन्दर मेराज (उम्र- 21 वर्ष), मोती मस्जिद के पास, नेजामनगर
  4. मो० आयान (उम्र- 20 वर्ष), गौसुलवारा मस्जिद, राशन दुकान के पास, नेजामनगर

बरामद सामग्री:

  1. एक लोहे का छह चक्रीय देसी रिवॉल्वर
  2. दो जिंदा कारतूस
  3. एक धारदार चाकू (जिस पर “Fengli” अंकित)
  4. एक काला रंग का सैमसंग मोबाइल
  5. एक पीला रंग का रेडमी मोबाइल

पूछताछ के दौरान आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और किसी के पास लाइसेंस भी नहीं था। सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपराध की योजना बना रहे थे।

अपराधिक इतिहास भी उजागर:

गिरफ्तार अपराधियों में मो० इरफान और मो० मेराज पर पूर्व में कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। इरफान पर कोतवाली थाना में 2019 के दो केस लंबित हैं, वहीं मेराज पर हिन्दपीढ़ी, लोअर बाजार, अरगोड़ा सहित कई थानों में चोरी, शस्त्र अधिनियम, और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारीगण:

  1. प्रकाश सोय (पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली)
  2. पु0नि0 सुनील कुमार कुशवाहा (थाना प्रभारी, हिन्दपीढ़ी)
  3. पु0अ0नि0 आनंद मोहन कुमार, स0अ0नि0 अशोक कुमार, स0अ0नि0 अरुण पासवान
  4. आ0 कुलदीप कुजूर, आ0 नीलोकमल कंडुलना
  5. चालक हव. मरियानुस सोरेंग एवं PCR-08 की टीम

पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना को टाल दिया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है, एवं गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *