रांची में पहली बार ‘भोले की दौड़’: 2100 शिवभक्त करेंगे डाक बम के रूप में जलाभिषेक, संध्या में भव्य महाआरती और खीर प्रसाद

The Ranchi News
2 Min Read

राँची:- श्रावण सोमवारी संध्या महाआरती पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के बैनर तले भोले कि दौड़ दिनांक 21 जुलाई दिन सोमवार प्रातः 6:00 बजे इक्कीसो महादेव स्वर्ण रेखा नदी के तट से (चुटिया) से रिले-रेस कि तरह डाक बम के रूप में सभी भक्तगण पहाड़ी मंदिर स्थित महाकाल मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। यह रांची में पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जो की पहली बार इसका आयोजन हो रहा है। आप सभी पहाड़ी बाबा के भक्तों से सादर अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं सभी शिव भक्तों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके स्वागत हेतु सड़कों पर उतरकर अभिनंदन करें।

कार्यक्रम का मार्ग इस प्रकार है – इक्कीसो महादेव स्वर्ण रेखा तट चुटिया से, खेसारी बागान, महादेव मंडा, राम मंदिर, बहु बाजार, कर्बला चौक, चर्च रोड, मेन रोड बजरंगबली, अल्बर्ट एक्का चौक (फिरायालाल), शहीद चौक, कोतवाली थाना, बकरी बाजार कार्ड सराय रोड, हरमू शनि मंदिर से होते हुए पहाड़ी मंदिर परिसर स्थित महाकाल मंदिर पहुंचेगी।

एक अनोखी पहल के साथ भक्तिमैय कार्यक्रम का एक नया आगाज।

इस भक्तिमैय कार्यक्रम को शहर के लगभग तमाम धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है।

नोट-इस भोले की दौड़ में कमांडो डिफेंस एकेडमी मोराबादी के सैकड़ो लड़के भाग ले रहे हैं।

और संध्या 5:00 बजे हर सोमवारी की भांति इस सोमवारी भी पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर भव्य संध्या महाआरती और उसके बाद खीर महाभोग का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *