सेंट जेवियर स्कूल डोरंडा राँची (जूनियर सेक्शन) वार्षिक पुरस्कार वितरण समाहरोह में रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर पारंपरिक दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: सेंट जेवियर स्कूल डोरंडा राँची (जूनियर सेक्शन) “चिंगारी जगाएँ, चैंपियन बनें” वार्षिक पुरस्कार वितरण समाहरोह में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो कर पारंपरिक दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

डीआईजी, एससीआरबी, रांची श्री वाई.एस. रमेश विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं SAR राँची, श्रीमती मनीषा तिर्की, फादर अजीत कुमार खेस.एस.जे., श्री आशीष बुधिया डॉक्स प्रेसिडेंट, श्री सी. ए. फ्रांसिस प्राचार्य संत एंथनी स्कूल डोरंडा अन्य अतिथिगण एवं विद्यालय के प्राचार्य फा. फुलदेव सोरेंग, सुपीरियर फा. सुधीर कुमार कुजूर, दीप पारंपरिक दीप प्रज्वलित में शामिल रहें।

*स्कूल के प्राचार्य फादर फुलदेव सोरेंग ने अपने स्वागत भाषण द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया*

स्कूल के प्राचार्य फादर फुलदेव सोरेंग ने अपने स्वागत भाषण द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया और विजेता छात्रों को आगे भी निरंतर परिश्रम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने विद्यालय एवं अभिभावकों को साथ मिलकर छात्रों के विकास के लिए सहयोग करने पर बल दिया।

*सभी छात्र विशिष्ट होते हैं हमें उनकी प्रतिभा को पहचानना चाहिए*

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री अभिभाषण में छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी छात्र विशिष्ट होते हैं हमें उनकी प्रतिभा को पहचानना चाहिए। उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए मोबाइल के सदुपयोग पर जोर देते हुए कहा कि हमें इसका उपयोग बुद्धिमता से करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों के संगति पर ध्यान देना चाहिए। ताकि वे देश के एक अच्छे नागरिक बन सकें और अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें।

*छात्रों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया*

उपायुक्त राँची ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस समारोह में कक्षा के.जी. से पाँचवी तक के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। छात्रों को अनुशासन, परिश्रम, नेतृत्व, करूणा आदि मानवीय गुणों के लिए भी उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। स्कूल के पूववर्ती छात्रसंघ डॉक्स ने विजेता छात्रों के लिए पुस्तकें प्रायोजित की। उपप्राचार्य फा. कुलदीप लिण्डा एस. जे. ने सभी अतिथियों एवं समारोह को सफल बनाने के लिए जूनियर सेक्शन के कॉर्डिनेटर श्रीमती उषा मैथ्यू एवं सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह का समापन विद्यालय गीत के साथ हुआ।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *