रांची: 16 जुलाई 2025 की रात अज्ञात लोगों के द्वारा राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालू, (ओरमांझी रांची ) मैं स्कूल के कार्यालय का वेंटीलेशन तोड़कर अंदर जाकर विद्यालय की संपत्ति को एवं कागजातों को क्षतिग्रस्त किया चोरों ने विद्यालय के साउंड बॉक्स को पूरी तरह तोड़कर उसके सर समान ले गया साथ ही विद्यालय में बच्चों के वजन मापन डिजिटल वजन मापन एवं बायोमेट्रिक स्कैनर अपने साथ ले गया जब सुबह 8:45 बजे स्कूल खुला तो देखा गया कि यह सारी घटनाएं हो चुकी है विद्यालय में चोरी हुई है। तत्काल विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार रवि ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष झलकू नायक एवं चूट्टूपालू पंचायत के मुखिया बीरेंद्र मुंडा एवं ग्रामीणों को भी सूचना दी गई। मौके पर उपस्थित माननीय मुखिया एवं अध्यक्ष के के साथ इसकी सूचना और ओरमांझी थाना को लिखित रूप से दी गई इसके पक्ष ओरमांझी थाना से विद्यालय का निरीक्षण किया । एवं फोरेंसिक जांच के लिए टीम भी विद्यालय भेजा गया। पूर्व में भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है, एवं वर्तमान समय में चोरी और दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई या दुखद घटना है।
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालू में चोरी, साउंड बॉक्स व बायोमेट्रिक स्कैनर सहित कई सामग्रियां चोरी
