रांची: आज दिनांक 17.07.2025 को उप प्रशासक श्री गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में Project Management Unit (PMU) M/s Choice Consultancy के सहयोग से राजस्व संवर्धन एवं संग्रहण प्रणाली को सशक्त बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रांची नगर निगम के सभागार में किया गया।
> कार्यक्रम के दौरान मेसर्स चॉइस कसल्टेंसी के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से नागरिकों को दी जाने वाली छूट (रिबेट), डिमांड एवं फाइन की प्रक्रिया, लंबित मामले (पेंडेंसी), प्रारंभिक स्तर की त्रुटियों का सुधार, तथा जन-जागरूकता गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त प्रॉपर्टी टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, वेस्ट यूजर चार्ज एवं वाटर टैक्स से संबंधित अद्यतन जानकारी भी साझा की गई। मौके पर उपस्थित कर संग्रहणकर्ताओं ने फील्ड में आ रही समस्याओं की जानकारी दी तथा राजस्व संग्रहण प्रणाली को और बेहतर बनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए।
> प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, उप प्रशासक द्वारा निगम के कर्मियों एवं एजेंसी के कर्मियों को टीम वर्क के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि पूरे प्रणाली को सुदृढ़ व कर संग्रहण प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाया जा सके। साथ ही साथ इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से शत-प्रतिशत भवनों की जांच सुनिश्चित करने और सभी लंबित मामलो का समयबद्ध निपटारा करने के निर्देश दिए।
> इस अवसर पर वृहद स्तर पर IEC (Information Education & Communication) गतिविधियाँ चलाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा गया कि इससे नागरिकों को रिवेट, फाइन तथा टैक्स भुगतान की समय-सीमा जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों समय पर प्राप्त होंगी और वे समय पर टैक्स भुगतान हेतु प्रेरित होंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि नियमित जागरूकता अभियान के माध्यम से कर संग्रहण में अंतर को कम करते हुए स्थायी वृद्धि हासिल की जा सकती है।
कार्यक्रम में सहायक प्रशासक श्री चंद्रदीप कुमार, श्री निकेश कुमार, श्रीमती निहारिका तिर्की, निगम के कर संग्रहणकर्ता, जलापूर्ति शाखा, बाजार शाखा एवं राजस्व शाखा के अधिकारी एवं कर्मी, PMU के प्रतिनिधि तथा कर संग्रहण में कार्यरत एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।