झारखंड कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में खड़गे-राहुल से की मुलाकात, संगठन सृजन अभियान और जनहित योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

The Ranchi News
5 Min Read

रांची :- झारखंड से कांग्रेस सांसद झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के मंत्री गण एवं कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री के राजू के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा में नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी संगठन महासचिव श्री के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान हुई बैठक के क्रम में श्री खड़गे ने संगठन सृजन के तहत चलाए जा रहे अभियान की पूरी जानकारी श्री के राजू एवं केशव महतो कमलेश से प्राप्त किया।

श्री संगठन सृजन के तहत चलाया गये अभियान की पूरी जानकारी देते हुए श्री के राजू ने बताया कि झारखंड में संगठन सृजन का काम व्यापक स्तर पर चलाए जा रहा है जो सफलतापूर्वक आज भी जारी है प्रखंड स्तर तक समितियों का गठन कर लिया गया है प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारीयों के बीच प्रमाण पत्र बांटने की प्रक्रिया भी जारी है संगठन को पंचायत स्तर तक पहुंचाने के लिए आगे की प्रक्रिया जारी है। संगठन को मजबूत करने की दिशा में विभिन्न स्तरों पर संवाद का आयोजन लगातार जिला और राज्य स्तर पर किया गया। कांग्रेस द्वारा चलाए गए राष्ट्रव्यापी संविधान बचाओ रैली का आयोजन झारखंड में सभी जिलों में सफलतापूर्वक किया गया।

श्री के राजू ने श्री खड़गे एवं श्री गांधी को जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड में पेसा कानून के लिए नियमावली बनाने हेतु कांग्रेस ने अपने स्तर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं,विधायकों,सामाजिक संगठनों सहित समाज के विभिन्न पेशेवर लोगों से सुझाव आमंत्रित किए थे,कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था। इस पर अंतिम विचार करके सभी सुझावों को संकलित कर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। झारखंड सरकार द्वारा अनुसूचित जाति आयोग के गठन की भी घोषणा कर दी गई है जो निकट भविष्य में पूर्ण आकार लेगी।

इस अवसर पर सभी मंत्रियों ने विभागवार अपने-अपने विभागों द्वारा जनहित के संपन्न हुए कार्यो तथा आगामी योजनाओं से अवगत कराया। इसी क्रम में कांग्रेस द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में किए वादों एवं महागठबंधन द्वारा संयुक्त रूप से जारी चुनावी घोषणा पत्र पर भी चर्चा करते हुए उस दिशा में झारखंड सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी भी श्री खड़गे एवं राहुल गांधी को दी गई।

इस बैठक के दौरान श्री खड़गे तथा राहुल गांधी ने संगठन के लिए किए गए कार्यों तथा कार्यक्रमों की सफलता हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की हौसला आफजाई की।

श्री खड़गे ने निर्देश देते हुए कहा कि हमें समाज के वंचित तत्व को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहना है। कांग्रेस को एसटी, एससी एवं ओबीसी के लिए प्राथमिकता के आधार पर सांगठनिक रूप से काम करना है। सभी को सामूहिक जिम्मेवारी लेते हुए समाज के इन वर्गों को उनका अधिकार दिलाने के लिए हर स्तर पर जिला प्रखंड और पंचायत स्तर तक काम करना होगा।

राहुल गांधी ने सभी से मिलजुल कर जनहित को सर्वोपरि रखकर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारे लिए जनता और कार्यकर्ता सर्वप्रथम है। सरकार और संगठन की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना अगर कार्यकर्ताओं का दायित्व है तो उन्हें मजबूती प्रदान करना भी सरकार और संगठन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मंत्रियों को विधायकों के साथ आपसी सामंजस्य बैठाकर प्राथमिकता के साथ जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतरना है। संगठन और सरकार की गतिविधियों को आम लोगों तक पहुंचने की एक महत्वपूर्ण कड़ी हमारे कार्यकर्ता ही हैं इस कड़ी को मजबूत रखना हमारा दायित्व है।

बैठक में सांसद श्री सुखदेव भगत कालीचरण मुंडा विधायक दल नेता प्रदीप यादव उप नेता राजेश कच्छप डॉ श्री बेला प्रसाद,प्रणव झा मंत्री श्री राधा कृष्ण किशोर दीपिका पांडे सिंह डॉक्टर इरफान अंसारी शिल्पी नेहा तिर्की विधायक डॉ रामेश्वर उरांव अनूप सिंह सुरेश बैठा रामचंद्र सिंह सोनाराम सिंकू भूषण बारा नमन विक्सल कौनगाड़ी निशत आलम श्वेता सिंह ममता देवी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *