राँची :- मॉनसून के दौरान अलर्ट मोड में रहते हुए रांची नगर निगम की टीम द्वारा जल-जमाव की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाएं जा रहे है। इसी कड़ी में प्रशासक महोदय बरियातू रोड में जल जमाव की स्थिति का संज्ञान लेते हुए टीम को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
सहायक प्रशासक के नेतृत्व में निगम की टीम के द्वारा उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें ज्ञात हुआ कि पूर्व में निगम द्वारा नाली का निर्माण किया गया था। परन्तु, उक्त भूमि के जमीन मालिक द्वारा मिट्टी भरे जाने के कारण, भूमि के पीछे के क्षेत्रों से आ रहे जल की निकासी अवरुद्ध हो गई थी, जिससे कलवर्ट होते हुए मुख्य सड़क पर जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।
•समस्या के समाधान हेतु निगम द्वारा तत्काल जेसीबी मशीन की सहायता से कच्चा ड्रेन तैयार कर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, जिससे भविष्य में इस प्रकार की समस्या की पुनरावृत्ति न हो।