रांची: दिनांक-10.07.2025 को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन होटल रेडिसन ब्लू, राँची में निर्धारित है। जिसमें माननीय गृह मंत्री महोदय, भारत सरकार, अन्य राज्य के माननीय मुख्यमंत्री एवं कई गणमान्य भी०आई०पी० शामिल होंगे। उक्त के मद्देनजर राँची शहर के यातायात व्यवस्थाओं में बदलाव किया जाता है।
> दिनांक-10.07.2025 को सुबह 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बड़ी मालवाहक वाहन का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा।
> दिनांक 10.07.2025 को सुबह 08:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक तथा शाम 4:00 बजे से रात्रि 07:00 बजे तक छोटी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा।
> दिनांक 10.07.2025 को सुबह 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं दोपहर 02:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिरसा चौक से सुजाता चौक तक
ऑटो का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा। > दिनांक 10.07.2025 को बिग बाजार चौक, राँची से कडरू ब्रिज के नीचे चौक तक (उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को छोड़कर) सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा।
> दिनांक 10.07.2025 को कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी वरीय पदाधिकारियों के वाहन की पार्किंग होटल रेडिसन ब्लू स्थित लोअर बेसमेंट पार्किंग में होगी।
> दिनांक 10.07.2025 को जिला स्तर के सभी पदाधिकारी (वरीय पदाधिकारी को छोड़कर) अपना वाहन का पार्किंग रॉची क्लब, रॉची पार्किंग एरिया में करेंगे।
➤ दिनांक 10.07.2025 को जिला स्तर के सभी वरीय पदाधिकारी अपना वाहन फिरायालाल के मैदान में पार्किंग करेगें।
> आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए Divert और Stop किया जा सकता है।