मुहर्रम जुलूस पर राँची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, 6 जुलाई को कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

The Ranchi News
2 Min Read

राँची :- इस वर्ष मुहर्रम पर्व दिनांक-06.07.2025 को मनाया जाऐगा। रॉची शहर के विभिन्न अखाड़ों से मुहर्रम के अवसर पर जुलूस निकाली जाऐगी। दिनांक-06.07.2025 को निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में पूर्वाह्न 10:00 बजे से जुलूस समाप्ति तक निम्न प्रकार होगा।

> किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर चौक होकर शहीद चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।

> शहीद चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।

> सुभाष चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

> कचहरी चौक से शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

> चडरी तलाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

> प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

> पुरुलिया रोड से सर्जना चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

> एस०एन० गागुंली रोड/विष्णु गली/बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाली सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

> सुजाता चौक से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

> उल हाउस के पास से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

> कर्बला चौक से रतन पी०पी० चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

> कडरू से रेडिसन ब्लू होटल होकर मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

> कमाण्डेन्ट आवास मोड से राजेन्द्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

> मेकॉन चौक से राजेन्द्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

> तुलसी चौक से अम्बेदकर चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

राँची शहर के अन्य मार्गों में मुहर्रम जुलूस के अवसर पर यातायात को आवश्यकतानुसार डायर्वट किया जाएगा।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *