लातेहार: -बेतला नेशनल पार्क में एक जुलाई से 30 सितंबर तक पर्यटकों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। दरअसल मानसून के दौरान वन्य जीवों का प्रजनन काल होता है। इसी को देखते हुए हर साल यह रोक लगाई जाती है। वन नियमावली के तहत यह पाबंदी लागू होती है। पर्यटक आज 30 जून तक ही इस पार्क में घूम सकेंगे। इसके बाद तीन महीने तक प्रवेश नहीं मिलेगा।
मानसून में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगा बेतला नेशनल पार्क
