राँची:- आज दिनांक 26.06.25 को झारखंड सरकार के मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्यवापी जागरूकता कार्यक्रम के तहत राजधानी रांची में निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ समारोह आयोजन मोराबादी मैदान में किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुदिव्य सोनू, माननीय मंत्री पर्यटन, कला -संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप श्रीमती वंदना डाडेल, प्रधान सचिव, गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड शामिल हुए।इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में श्री मनोज कौशिक, पुलिस महानिरीक्षक, द॰छो॰ प्रक्षेत्र, उपायुक्त रांची, पुलिस अधीक्षक(नगर/ग्रामीण/यातायात) रांची उपस्थित थे।
आयोजन का शुभारंभ मादक पदार्थों के विरुद्ध शपथ के साथ हुआ तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मैराथन दौड़ का परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक (फिरायलाल चौक) पर समापन समारोह कार्यक्रम में युवा प्रतिभागियों (बालक-बालिका) को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया तथा युवा प्रतिभागियों को जागरूक किया गया।
*यातायात संधारण*
————————
मैराथन मार्ग पर यातायात व्यवस्था का सुचारु रूप से संधारण हेतु पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी जिससे दौड़ प्रतिभागियों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।