रांची: दिनांक 23.06.2025 को पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सूचना मिली की दो व्यक्ति स्कूटी में सवार होकर रॉची से ग्राम-उरूगुद्ध से होते पतरातु की ओर अवैध हथियार की खरीद बिक्री के लिए आ रहे है।
सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रॉची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ठाकुरगॉव थानान्तर्गत ग्राम-पतरातु स्थित ताहिर अंसारी के ईट भट्ठा के पास पहुँचा तो काला एवं लाल रंग के एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को अपने ओर आते देखकर भागने लगे। गश्ती दल में शामिल पुलिस कर्मियों के द्वारा भाग रहे युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, जिनके तलासी लेने पर स्कूटी के डिक्की से एक अवैध देशी पिस्तौल जिसमें मैग्जीन लगा हुआ बरामद किया गया है। पकड़ाये व्यक्ति से वैद्य कागजात एवं अनुज्ञप्ति की मांग करने पर कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस के द्वारा उक्त कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों का विवरणः-
(1) कुशेन्द्र मुण्डा, उम्र 29 वर्ष पिता स्व० देवठान मुण्डा, सा० हेसलपिड़ी, थाना-ठाकुरगाँव, जिला-रॉची।
(2) छोटेलाल पहान उर्फ करण पाहन, उम्र 24 वर्ष, पिता स्व० करमा पहान, सा०-चेड़ी मनातु, थाना कांके, जिला-रॉची।
जप्त सामानों का विवरणः-
(1). एक देशी पिस्तौल मैगजीन सहित
(2). एक काला-लाल रंग का TVS कंपनी का स्कूटी
(3). एक ब्लू रंग का रेडमी नोट-07 मोबाईल
छापामारी टीम में ठाकुरगॉव थाना से शामिल पुलिस पदा०/कर्मियों का नाम-
(1) पु०अ०नि० विनीत कुमार, थाना प्रभारी ठाकुरगाँवं
(2) पु०अ०नि० दिलीप कुमार
(3) स०अ०नि० सुरेश कुमार दास
(4) हव0/200 दमियानुस टोप्पो
(5) आ0/1450 अशोक कुमार