रांची: 1. झारखण्ड नगर, पिस्का मोड़, रांची में बहुमंजिली इमारत बनाने के लिए बिल्डर द्वारा करायी गयी खुदाई के संबंध में संज्ञान लेते हुए अपर प्रशासक द्वारा निगम की नगर निवेशक शाखा की टीम को स्थल जांच करने का निर्देश दिया गया। जिसपर नगर निवेशक के नेतृत्व में निगम की टीम के द्वारा स्थल की जांच की गई। जांच क्रम में पाया गया कि इमारत की नींव के लिए 25 फीट गहरा गड्डा खोदा गया है, जो बारिश होने से उसमें पानी भर गया है एवं जिस बाउंड्रीवॉल का निर्माण भूखंड की घेराबंदी के लिए किया गया था, वह भी धंस चुका है। साथ ही बिल्डर द्वारा मशीनों के माध्यम से जल की निकासी कराई जा रही थी।
मौके पर नगर निवेशक के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ निगम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुपर सकर मशीन को उक्त स्थल पर पानी निकासी हेतु लगाया गया। नगर निवेशक द्वारा बिल्डर को निर्माण कार्य से संबंधित सभी वैधानिक दस्तावेज निगम कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर नगर निवेशक राम बदन सिंह, कनीय अभियंता, इनफोर्समेंट टीम एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
2. लगातार हो रही वर्षा के कारण रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत कुछ एक क्षेत्रों में अल्पकालीन जल जमाव की समस्याएं उत्पन्न हुई। प्रशासक के निदेशानुसार निगम की स्वच्छता शाखा की टीम के द्वारा वार्डवार परिवेक्षण करते हुए जल की निकासी हेतु आवश्यक कदम उठाए गए। इस दौरान कुल 08 जेसीबी, 01 डीसिल्टिंग मशीन, 02 सुपर सकर मशीन एवं 06 सक्शन मशीन के माध्यम से पूरी टीम के द्वारा लगातार जाम नालियों को व्यवस्थित किया गया।
इसी क्रम में वार्ड नंबर 34, पंचशील नगर में जल जमाव की समस्या को देखते हुए अपर प्रशासक के द्वारा स्थल निरीक्षण हेतु टीम को निर्देश दिया गया। निरीक्षण क्रम में टीम द्वारा पाया गया कि नाली की अभाव के कारण सड़को पर पानी का बहाव है, जिसके उपरांत अपर प्रशासक द्वारा अभियंत्रण शाखा को उक्त स्थल पर अविलंब नाली निर्माण हेतु DPR तैयार करने का निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में प्रगति बिहार क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति को देखते हुए रांची नगर निगम की टीम के द्वारा कच्ची नाली का निर्माण कराया गया एवं जल की निकासी की गई।