भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट एवं जिला में बारिश के मौसम में तैयारी को लेकर बैठक की गई।

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट एवं जिला में बारिश के मौसम में तैयारी को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 19.06.2025 को ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन कुमार सिन्हा सहित संबंधित विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जुडे थे।

बैठक में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सबसे पहले मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट पर जिला में स्थिति की समीक्षा की गयी। ग्रामीण एवं शहरी प्रभावित क्षेत्रों में उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को सर्तकता बरतने एवं वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा विशेषकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को हर पंचायत में पंचायत भवन एवं स्कूल भवनों में प्रभावित लोगों के लिए रिलीफ कैंप हेतु व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिये गये। सभी प्रखण्ड के जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों को भी उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये ताकि ससमय प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचायी जा सके। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आगामी दिनों में

सभी मुखिया समूहों के माध्यम से बारिश में सुरक्षा उपायों से संबंधित जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए।

बिजली विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को भी उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया। बारिश के कारण बिजली के तार एवं सड़क पर पेड़ गिरने पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिये।

जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक, यातायात को ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा दिया गया। उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों और बारिश के कारण प्रभावित सड़कों/पुलों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था एवं नागरिकों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देने के निर्देश दिये।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा क्षेत्रीय निगरानी समितियों के साथ मिलकर जाम नालियों, ठहरे हुए पानी और गिरे हुए पेड़ों की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की तैयारी रखने के भी निर्देश दिये।

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा 10 जुलाई को प्रस्तावित इस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक हेतु सभी संबंधित कोषांगों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *