चुटिया थाना अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से मारकर हत्याकांड का हुआ खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: दिनांक-24.05.2025, धारा-103 (1) भा०न्या०सं०, जो रेलवे ओभरब्रिज चुटिया के नीचे हनुमान मंदिर के पास एक अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से मारकर हत्या से संबंधित है, के उदभेदन हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक (नगर), रांची के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक (नगर), राँची के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। टीम द्वारा उद्भेदन के क्रम में अज्ञात व्यक्ति की पहचान शनि राम (उम्र करीब 36 वर्ष) पिता स्व० जगराज राम पता मनीटोला नीम चौक, थाना डोरण्डा, जिला रांची के रुप में की गई। तत्पश्चात कांड को उद्‌भेदित करते हुए टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त 1. संजय सिंह उर्फ जिलू 2. बिनू लोहरा 3. राजा केरकेट्टा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है। अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि दिनांक-24.05.2025 को दोपहर में पंजाबी भवन के पास संजय सिंह के साथ खड़े एक बच्चे का टी-शर्ट शनि राम (मृतक) छिन लिया था। इसे लेकर संजय सिंह का शनि राम से वाद-विवाद हो गया और शनि राम (मृतक) संजय सिंह को मारकर जख्मी कर दिया। इसी बात को लेकर संध्या में करीब साढ़े पांच बजे शनि राम जब रेलवे ओवरब्रीज के नीचे दुकान के छत पर लेटा था उसी बीच संजय सिंह अपने दोस्तो बिनू लोहरा एवं राजा केरकेट्टा के साथ मिलकर गुस्से में ईंट पत्थर से मारकर हत्या कर दी एवं छत से नीचे गिरा दिया। मृतक रिक्शा चालक का काम करता था। हत्या में प्रयुक्त पत्थर को बरामद किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पताः-

1. अप्रा०अभि० संजय सिंह उर्फ जिलू उम्र करीब 23 वर्ष पिता महावीर सिंह पता पटेल कम्पाउंड, थाना चुटिया जिला रांची ।

2. अप्रा०अभि० बिनू लोहरा उम्र करीब 24 वर्ष पिता महावीर लोहरा, पता पंजाबी भवन के बगल में ओवरब्रीज, थाना चुटिया, जिला रांची ।

3. अप्रा०अभि० राजा केरकेट्टा उम्र करीब 24 वर्ष पिता करमा केरकेट्टा स्थायी पता लाह फैक्ट्री रोड हिन्दपिढ़ी, थाना हिन्दपिढ़ी, जिला रांची वर्तमान पता ईलाही नगर, थाना पुन्दाग ओ०पी० जिला रांची

जप्त सामानों की विवरणीः-

घटनास्थल में प्रयुक्त पत्थर ।

छापामारी दल में शामिल पदाधिकारीः-

1. श्री कुमार वेंकटेश्वर रमण, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, (नगर) राँची।

2. लक्ष्मीकान्त, पु०नि० सह थाना प्रभारी चुटिया ।

3. जितेन्द्र मिश्र पु०अ०नि० चुटिया थाना ।

4. विवेक कुमार, पु०अ०नि० चुटिया थाना ।

5. बबूता मुर्मू, स०अ०नि० (टाईगर-6) चुटिया थाना

6. विष्णु प्रकाश पाण्डेय, स०अ०नि० चुटिया थाना ।

7. अरविन्द कुमार सिंह, स०अ०नि० चुटिया थाना । एवं साथ सशस्त्र बल ।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *