बुर्जुग से पैसा लूटने वाले अपराधी हुआ गिरफ्तार

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: दिनांक 13.06.25 को वादी सरताज आलम पिता मो० तकबा पता राईन मोहल्ला थाना हिन्दपीड़ी जिला राँची ने इस आशय का आवेदन दिया की इनके मामा बब्बन उर्फ कोका जो मानसिक रूप से पूर्ण रूपेण स्वस्थ नही है। इनके साथ दिनांक 09.06.25 की रात्रि करीब बारह बजे राधिका होटल के सामने चर्च रोड में तीन लड़को ने मिलकर इनके मामा के पास रखा करीब पन्द्रह हजार रूपया छीन लिया। इस घटना की सी सी टी वी वायरल होने पर जब वादी ने सीसी टी वी देखा तो अभियुक्तो को पहचान गये और इस घटना में शामिल अभियुक्तो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायें। कांड प्रतिवेदित होने के बाद लगातार छापामारी के फलस्वरूप दिनांक 14.06.25 को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और लूटे गये पैसा में से पाँच हजार रूपये की बरामदगी की गई। अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

गिरफ्तारीः-

1. रागीब नदीम उर्फ गोलू उम्र करीब 19 वर्ष पिता तारिक नदीम पता ग्वाला टोली जीनत स्टोर के सामने थाना हिन्दपीड़ी जिला राँची।

बरामदगीः-

1. लूटा हुआ रूपया पाँच हजार रूपये मात्र।

2 घटना के समय अभियुक्त के द्वारा पहना गया कपड़ा।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

1. पु०नि० दयानन्द कुमार, लोअर बाजार थाना प्रभारी।

2. पु०अ०नि० सुधीर बाड़ा, लोअर बाजार थाना।

3. स०अ०नि० संतोष चौधरी, लोअर बाजार थाना।

थाना रिर्जव गार्ड ।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *