रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई।

The Ranchi News
1 Min Read

रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 14.06.2025 को भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन सिन्हा, अपर समाहर्त्ता, रांची श्री रामनारायण सिंह, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार श्री मुकेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री के. के. राजहंस, अंचल अधिकारी नामकुम श्री कमल किशोर, अंचल अधिकारी ओरमांझी श्री उज्ज्वल सोरेन सहित जुडको एवं एनएचएआई के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा एनएचएआई के विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा भुगतान की समीक्षा की गयी। एनएचएआई के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि गोला-ओरमांझी परियोजना में सभी रैयतों का भुगतान पूर्ण कर लिया गया है। उपायुक्त द्वारा अन्य परियोजनाओं में शेष रैयतों को यथाशीघ्र मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया गया। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय एवं ग्रामीणों से सहयोग अधिग्रहण का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने संबंधित अंचल अधिकारियों को अधिग्रहित भूमि का म्यूटेशन भी यथाशीघ्र निष्पादित करने के निर्देश दिये।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *