राँची नगर निगम क्षेत्र में अधिकृत पार्किंग स्थलों के संचालन एवं शुल्क निर्धारण हेतु दिए गए दिशा-निर्देश

The Ranchi News
5 Min Read

रांची: राँची नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्रांतर्गत में कुल 31 अधिकृत पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती की गई है। इसका उद्देश्य प्रमुख सड़कों पर यातायात को सुचारू बनाए रखना एवं नागरिकों को नियमानुसार वाहन पार्किंग की सुविधा प्रदान करना है। पार्किंग स्थलों के संबंध में निम्नांकित दिशा-निर्देश जारी की जा रही है:-

➤ सूचना पट्ट स्थापनाः

प्रत्येक अधिकृत पार्किंग स्थल पर संबंधित एजेंसी द्वारा दो दिनों के भीतर एक स्पष्ट सूचना पट्ट स्थापित किया जाएगा, जिसमें निम्न विवरण बड़े अक्षरों में प्रदर्शित होंगे:

पार्किंग स्थल का नाम

दो पहिया वाहन शुल्करू ₹10 प्रति 3 घंटे

चार पहिया वाहन शुल्करू ₹30 प्रति 3 घंटे

10 मिनट की अवधि तक पड़ाव निःशुल्क

संवेदक का नाम एवं मोबाइल नंबर

पार्किंग क्षेत्र की प्रारंभ एवं समाप्ति सीमा का नाम

> सीमित क्षेत्र में संचालनः

कोई भी एजेंसी, निर्धारित क्षेत्र की सीमा के बाहर या उसके आस-पास के सड़क एवं चौराहों पर किसी भी स्थिति में वाहनों की पार्किंग नहीं कराएगी तथा अतिरिक्त / अनधिकृत शुल्क की वसूली नहीं करेगी।

▶ पार्किंग स्लिप का वितरणः

प्रत्येक वाहन चालक को पार्किंग शुल्क प्राप्त करने के उपरांत एक विधिवत ‘पार्किंग स्लिप’ प्रदान की जाएगी, जिसमें शुल्क, दिनांक एवं समय स्पष्ट रूप से अंकित रहेगा।

> कर्मचारी पहचान पत्रः

प्रत्येक एजेंसी अपने कर्मचारियों को पहचान पत्र अनिवार्य रूप से पहनाकर ही शुल्क वसूली कार्य कराएगी। यह पहचान पत्र कर्मचारी की वर्दी पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होना चाहिए।

> उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाईः

उपरोक्त निर्देशों की अवहेलना या अतिरिक्त शुल्क वसूली की स्थिति में संबंधित एजेंसी की अनुज्ञप्ति रद्द की जा सकती है तथा आवश्यकतानुसार विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

राँची नगर निगम के नियंत्रणाधीन वाहन पड़ाव की सूची :-

1. हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैण्ड वाहन पड़ाव ।

2. रंगरेज गली वाहन पड़ाव।

3. शारदा बाबू लेन (दो पहिया वाहन)।

4. अमिटी यूनिवर्सिटी से मान्यवर शोरूम तक वाहन पड़ाव।

5. वेद टेक्सटाईल से निशान ऑटोमोबाईल तक वाहन पड़ाव ।

6. हिरो शोरुम से लेकर भी-मार्ट तक (भाया कम्पयूटर नेटवर्क एवं राज अस्पताल)।

7. सैन्को के बगल से ए०सी० मार्केट के गेट तक वाहन पड़ाव ।

8. विशाल मेगामार्ट से हनुमान मंदिर तक वाहन पड़ाव।

9. प्रेमसन्स मोटर कांके रोड के सामने वाहन पडाव।

10. अंजुमन प्लाजा के विपरीत (वुल हाउस के पास) त्रिकोणीय स्थल वाहन पडाव।

11. राँची क्लब कॉम्पलेक्स के बाहर (बैंक ऑफ महाराष्ट्र से इन्डसलैन्ड बैंक) तक वाहन पड़ाव ।

12. कचहरी चौक (काली मंदिर से कमिश्नर ऑफिस के उत्तर सड़क किनारे तक) वाहन पड़ाव ।

13. सिटाडेल (ब्लैकबेरी) बिल्डिंग के बाहर से लेकर होराइजन होण्डा तक।

14. अल्बर्ट एक्का चौक से सर्जना चौक भाया सदर अस्पताल के बाउन्ड्री साईड तक वाहन पडाव ।

15. युनिवर्सिटी गेट के पास कार पार्किंग

16. न्यूक्लियस मॉल के सामने वाहन पड़ाव ।

17. हरिओम टावर के सामने वाहन पडाव।

18. जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने वाहन पड़ाव।

19. रिलायंस मार्ट कांके रोड वाहन पड़ाव।

20. सिद्ध कान्हू पार्क के सामने वाहन पड़ाव

21. गुप्ता भंडार से लेदर वर्ल्ड भाया इंडिया होटल वाहन पड़ाव

22. बालकृष्णा सहाय रोड वाहन पड़ाव।

23. अटल स्मृति वेंडर मार्केट भू-त्तल वाहन पड़ाव ।

24. राँची पहाड़ी वाहन पड़ाव ।

25. स्मार्ट बाजार मेन रोड वाहन पडाव।

26. पेंटालुन्स मॉल, डंगरा टोली चौक के समीप वाहन पड़ाव।

27. नाइस फिर्नचर से लेकर भारत शू तक भाया रोस्पा टावर एवं बैंक ऑफ इण्डिया के कॉर्नर तक।

28. नागाबाबा खटाल सब्जी बाजार भू-त्तल वाहन पड़ाव

29. स्मार्ट बाजार, कांके रोड वाहन पड़ाव ।

30. चर्च कॉम्पलेक्स के सामने से लेकर नाईस फर्निचर तक वाहन पड़ाव।

31. मेपल प्लाजा अशोक नगर रोड वाहन पड़ाव।

राँची नगर निगम नागरिकों से अपील करता है कि यदि किसी पार्किंग स्थल पर अनियमितता, मनमानी शुल्क वसूली या असुविधा की जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल इसकी सूचना निगम के टोल फ्री नंबर 18005701235 या 9431104429 या नगर निगम कार्यालय में दर्ज कराएं, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *