रांची: आज दिनांक-09.06.2025 को एम०एस० भाटिया, भा०पु० से०, महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, झारखण्ड, राँची की अध्यक्षता में मुख्यालय, राँची के सभागार में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी।
महानिदेशक महोदय के द्वारा सभी अधिकारियों को जनता में अग्निशमन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सार्थक प्रयास के निर्देश दिये गये। साथ ही अस्पतालों एवं High Rise Buildings में अग्नि सुरक्षा के उपायों का आकलन कर Mock Drill कराने के निदेश भी दिये गये। बैठक के क्रम में मुख्य रूप से अग्निशमन सेवाएँ के पिछले छः माह की अग्निकाण्डों की समीक्षा / अग्निशामालय में कार्यरत बल संख्या की समीक्षा/ईधन आपूर्ति / खपत के संबंध में पिछले 06 माह की समीक्षा/अग्निशामालयों में की Fire equipment and Safety Equipment की समीक्षा / फायर एडवाईजरी/एन०ओ०सी० से संबंधित 06 माह की समीक्षा/फायर एडवाईजरी /एन०ओ०सी० से संबंधित परिवाद की समीक्षा /अग्निशामालय के लिए कार्यालय/आवास/भूमि का चयन / हस्तांतरण से संबंधित मामलों की समीक्षा/अग्निशमन वाहनों की रददीकरण की समीक्षा /अग्निशमन सेवा के लंबित एसी/डीसी की समीक्षा / अग्निशमन सेवा के लंबित अनुकम्पा एवं पेशन के मामलों की समीक्षा / लंबित विभागीय कार्यवाही/जाँच की समीक्षा/अन्य लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, झारखण्ड, राँची के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उपर्युक्त सभी लंबित कार्यों को अविलम्ब पूरा करने हेतु सभी अग्निशमालय प्रभारियों एवं संबंधित शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
उक्त बैठक में अजय लिण्डा, भा०पु० से०, पुलिस उप-महानिरीक्षक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, झारखण्ड, रॉची, प्रभारी अपर राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, एवं सभी अग्निशमालय प्रभारी सहित सभी शाखा प्रभारी (मु०) उपस्थित रहें।