भूमि की प्रकृति बदलकर खरीद-बिक्री के मामले में जिला प्रशासन गंभीर

The Ranchi News
4 Min Read

रांची: आज दिनांक 09.06.2025 को जनता दरबार शुरु होने के साथ ओरमांझी के बुजुर्ग अपनी समस्या का समाधन होने पर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री को धन्यवाद देने पहुंचे। भू-माफियाओं के चंगुल से अपनी जमीन बच जाने की बात कहते-कहते जितेन्द्र कुमार सिंह की आंखें झलक पडीं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जनता दरबार में उनके द्वारा इस संबंध में आवेदन दिया था। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर अंचल कार्यालय द्वारा कार्रवाई की गयी और उनकी जमीन बच गयी।

*कांके अंचल में भूमि की प्रकृति बदलकर खरीद-बिक्री का मामला आया सामने*

जनता दरबार में भू-माफियाओं द्वारा जमीन की प्रकृति बदलकर खरीद-बिक्री का मामला सामने आया। आवेदकों द्वारा बताया गया कि कांके प्रखण्ड के चामा, बुकरु और नगड़ी में भू-माफियाओं द्वारा जाली कागजात के आधार पर ऑनलाइन छेड़-छाड़ करते हुए जमीन से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। कुम्हरिया मौजा से भी ऑनलाइन छेड-छाड़ करने की शिकायत आयी।

*तीन सदस्यीय कमिटि करेगी जांच*

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा मामले को गंभीरता से लेेते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी बनाने का निर्देश दिया गया है, इस कमिटि में एसएआर, डीसीएलआर और एएसओ होंगे। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा कांके प्रखण्ड के चामा, बुकरु और नगड़ी से संबंधित मामले में अगले आदेश तक भूमि निबंधन एवं म्यूटेशन रोकने का निर्देश दिया गया है, साथ ही विभागीय सचिव और आयुक्त को प्रतिलिपि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। कुम्हरिया मौजा की भूमि में ऑनलाइन छेडछाड़ के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटि में एसडीओ, डीसीएलआर और एएसओ होंगे।

*रसीद नहीं निर्गत नहीं करनेवाले कर्मचारी को शो-कॉज*

पिछलेे दिनों बुण्डू के धनंजय महतो द्वारा अंचल कार्यालय से रसीद निर्गत करने के संबंध में जनता दरबार में आवेदन दिया गया था। आज वो एक बार फिर जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंचे कि निर्देश के बाद भी अभी तक उनका रसीद नहीं निर्गत किया गया है। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने फौरन अंचल अधिकारी से बात करते हुए रसीद निर्गत नहीं होने का कारण जाना, इसके बाद उन्हांेने काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को शोकॉज करने के निर्देश दिये और सीओ को कहा कि जल्द रसीद निर्गत करें।

*मुआवजे को लेकर कार्यालय के चक्कर लगा रही महिलाओं ने ली राहत की सांस*

बुण्डू एदलहातू की दो महिलाएं एनएचएआई की परियोजना में जमीन अधिग्रहित किये जाने के बाद मुआवजा नहीं मिलने से परेशान थीं। एनएचएआई और अंचल कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। जनता दरबार में शिकायत के बाद उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने भू-अर्जन पदाधिकारी को बुलाकर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इनका संरचना से संबंधित मुआवजा लंबित है, एनएचएआई से समन्वय स्थापित किया गया है, एक सप्ताह के अंदर मुआवजा भुगतान कर दिया जायेगा। जनता दरबार के दौरान राजस्व से संबंधित प्राप्त शिकायतों की ऑनलाइन अद्यतन स्थिति जांचते हुए फोन पर उपायुक्त द्वारा संबंधित अंचल अधिकारी को जरुरी निर्देश दिये जा रहे थे।

आज दिनांक 09.06.2025 को आयोजित जनता दरबार में जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की संख्या काफी ज्यादा रही, जिनसे उपायुक्त देर शाम तक मिलते रहे। जनता दरबार में राजस्व, पेंशन, प्रमाण-पत्र, स्थानांतरण, भूमि पर अवैध कब्जा एवं बिक्री आदि से संबंधित शिकायतों को सुनते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर समाधान करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *