*राँची।* रांची में ऑटो चालक द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालकों को लेकर काफी गंभीर हो गई है।
राँची के ट्रैफिक एसपी ने ऑटो चालकों को लेकर कई निर्देश जारी किए हैं, ताकि ऑटो से सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके, राँची के रातू इलाके में एक ऑटो चालक द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने के बाद राँची में ऑटो में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस भी हरकत में आ गई है। ट्रैफिक एसपी ने महिला सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि हर ऑटो में चालक का नाम, मोबाइल नंबर और वाहन नंबर स्पष्ट रूप से अंकित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके, इसके साथ ही महिला ऑटो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑटो में जीपीएस लगाने की योजना और चालक सत्यापन की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जाएगी। ट्रैफिक एसपी ने कहा कि हमारा फोकस इस बात पर है कि महिलाएं ऑटो में सुरक्षित महसूस करें।