जमीन के धंधे में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हथियार खरीद रहे , दो युवक गिरफ्तार

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: राजधानी रांची में दो जमीन कारोबारी को अवैध हथियार खरीदना भारी पड़ा. दोनों जमीन के धंधे में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए हथियार खरीद रहे थे, तभी पुलिस की टीम वहां पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मौके से पुलिस ने तीन उम्दा किस्म के हथियार भी बरामद किए हैं.

क्या है पूरा मामला

डीआईजी सह एसएसपी रांची ने बताया कि कोतवाली डीएसपी को गुप्त जानकारी मिली थी कि रांची के सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत पहाड़ी मंदिर के पास अवैध हथियार की खरीद बिक्री करने के लिये कुछ लोग आने वाले हैं. सूचना के आलोक में सिटी एसपी और कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित छापामारी टीम के द्वारा पहाड़ी मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में दो व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़े गये व्यक्ति का नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम अनिल गाड़ी और आकाश मिर्धा बताया.

पकड़े गये व्यक्ति अनिल गाड़ी एवं आकाश मिर्धा की जब तलाशी ली गई तो अनिल गाड़ी के पास से लोहे का बना एक पिस्टल जिस पर Made In USA लिखा हुआ, जिसका मैगजीन चेक करने पर एक मिसफायर गोली मिला. साथ ही लोहे का एक देशी कट्टा जिसके बट पर लकड़ी लगा हुआ और उसके उसके उपर तार लपेटा हुआ था, बरामद किया गया. वहीं आकाश मिर्धा की तलाशी लेने पर उनके पास से भी एक लोहे का बना पिस्टल बरामद किया गया. दोनों के पास से 04 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तारी के बाद विधिवत जब्ती सूची बनाकर हथियार को जब्त किया गया है.

जमीन कारोबार के लिए खरीदा अवैध हथियार

गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति अनिल गाड़ी और आकाश मिर्धा से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा बताया गया कि उन्होंने आकाश कुमार वर्मा और संदीप कुमार से हथियार की खरीद की थी. दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे दोनों कांके क्षेत्र में जमीन का कारोबार करते हैं. इसलिये ये दोनों हथियार और 30 गोली की व्यवस्था करने के लिए पहाड़ी मंदिर के पास पहुंचे थे. दोनों जमीन के धंधे पर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए अवैध हथियार खरीदने के लिए पहुंचे थे. दोनों के विरुद्ध सुखदेवनगर थाना में कांड संख्या-298/25, दिनांक-07.06.2025, धारा- 25 (1-B)a/25 (1-B)e/25 (6)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है.

 

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *